nigamratejob-logo

हरियाणा के तीन गांवों की फसलें हुई जल्मग्न, जानें क्यों हुई बरबादी

 | 
हरियाणा

हरियाणा के रेवाड़ी में गोलियाकी गांव में निर्माणाधीन नहर में अचानक पानी छोड़े जाने के कारण गोलियाकी, भाड़ावास और पूंसीका गांव की करीब 50 एकड़ भूमि में खड़ी गेहूं व सरसों की फसलें जलमग्न हो गई। तीनों गांव के करीब 100 से अधिक किसानों ने मुआवजे की मांग को लेकर डीसी को ज्ञापन सौंपा। पूंसीका गांव में पिछले कई दिनों से नहर टूटी हुई थी, जिसका निर्माण कार्य चल रहा था।

गुरुवार की देर रात को अचानक नहर में पानी छोड़ दिया गया, जिससे आसपास की करीब 50 एकड़ जमीन जलमग्न हो गई। पानी छोड़े जाने के बाद गेहूं व सरसों की फसल पूरी तरह बर्बाद हो गई। इससे किसानों में रोष पनप गया और तीनों गांव के करीब 100 से अधिक किसान शुक्रवार को जिला उपायुक्त कार्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने दोषी कर्मचारी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की एवं फसल का मुआवजा मांगा।

सरकारी योजनाएं

सक्सेस स्टोरी