nigamratejob-logo

Farmer Protest: हरियाणा में गन्ने के रेट न बढ़ाने पर किसानों का धरना! इस दिन से शूगर मिल बंद करने की दी चेतावनी

 | 
Farmer Protest

Farmer Protest: हरियाणा में गन्ने के दाम को लेकर किसानों ने धरना देना शुरू कर दिया है। इसी को लेकर आज सोमवर को किसनों चंडीगढ़ में बैठक रखी थी। जिसमें इस बैठक में कृषि मंत्री जेपी दलाल नहीं पहुंचे तो किसान गुस्सा हो गए। किसान बड़ी सांख्य में भवन के सामने धरना दे रहे है। वहीं इसी के साथ किसानों ने गुस्से में कहा है कि 17 जनवरी से पुरे हरियाणा में गन्ने की छिलाई पर रोक लगा दी जाएगी।    

20 से शुगर मिलें बंद करने की चेतावनी

गुस्से  में किसानों ने कहा कि जब तक उनकी मांगों को नहीं पूरा किया जायेगा तब तक बड़े स्तर पर धरना जारी रहेगा।  इसी के साथ 20 जनवरी को सभी शुगर मिल को बंद करेंगे। इससे पहले 25 दिसंबर को भी भाली शुगर  मिल के बाहर किसानों ने धरना देते हुए एक घंटे के लिए रोहतक-भिवानी हाईवे पर मार्ग अवरुद्ध किया था।

किसानों ने हरियाणा सरकार को चेताया कि अगर गन्ने का रेट नही बढ़ाया गया तो किसान अनिश्चित काल के लिए शुगरमिलों को बंद करने पर मजबूर होंगे।

सरकारी योजनाएं

सक्सेस स्टोरी