Farmer's Strike: किसान इन जिलों में रेलवे लाइन पर आज करेंगे चक्का जाम, देखें प्रभावित होने वाले स्टेशन की लिस्ट
FARMERS STRIKE : पंजाब में आज किसान रेलवे लाइन पर धरना शुरु करने जा रहे है पंजाब में रेलवे से सफर करने वाले यात्रियों को इस दौरान खासा परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। किसान पंजाब के विभिन्न रेलवे ट्रैक पर आज 12 बजे से 3 बजे तक तीन घंटे के लिए लाइन को ब्लोक करेंगे।
किसान आज पंजाब राज्य में 12 जिलों में 3 घंटे के लिए ट्रेनें रोकी जाएंगी।
इन जगहों में होगा धरना
1. अमृतसर देवीदासपुरा
2. गुरदासपुर रेलवे स्टेशन
3. फिरोजपुर बस्ती टैंका वाली
4. जालंधर और कपूरथला
5. तरनतारन खडूर साहिब स्टेशन
6. तरनतारन रेलवे स्टेशन
7. गुर हर सराये
8. जालंधर कैंट
9. पट्टी स्टेशन
10. मोगा रेलवे स्टेशन
11. मलोट रेलवे स्टेशन
12. फाजिल्का रेलवे स्टेशन
13. मानसा रेलवे स्टेशन
14. गुरदासपुर बटाला रेलवे स्टेशन
15. मुक्तसर
16. लुधियाना
17. होशियारपुर ओर टांडा रेलवे स्टेशन शामिल हैं।
किसानों का कहना है उनकी मांगे न माने के कारण आज वो केंद्र और राज्य सरकार के झुठे वादों के खिलाफ रेलवे ट्रैक जाम किया जायेगा।
मजदूर किसान संघर्ष कमेटी के प्रधान सरवण सिंह पंधेर ने कहा कि उनकी मांग है कि किसान आंदोलन के दौरान उनकी स्टेज पर जिन भाजपा और आरएसएस के नेताओं ने पेट्रोल बंम, पत्थर फेंक कर हमला किया था, उनके टैंट तक फाड़ दिए थे उनके खिलाफ सरकार को कर्यवाही करनी चाहिए।
केंद्र सरकार ने अभी तक लिखित आश्वासन के बाद भी एमएसपी गारंटी कानून नहीं बनाया न ही दिल्ली आंदोलन के दौरान लगे किसानों के केस वापिस नहीं हुए। किसानों का कहना है कि लखीमपुर कत्लकांड के आरोपी आशीष मिश्रा की जामनत रद होनी चाहिए। वहीं किसान राज्य सरकार से गन्ने का की कीमत बढ़ाने के लेकर भी धरना प्रदर्शन करेंगे, किसानों की मांग है गन्ने के रेट को 380 रुपए से 500 रुपये किया जाना चाहिए।