nigamratejob-logo

गन्ने के रेट को लेकर किसान सीएम के साथ आज करेगें मी़टिंग, कई दिनों से चल रहा धरना

 | 
गन्ने के रेट

हरियाणा में कई दिनों से गन्ने के रेट बढ़ाने को लेकर किसान धरने कर रहे है, धरना कई दिनों से चल रहा है, लेकिन अब उम्मीद है की ये धरना जल्दी खत्म हो सकता है, किसानों की मांग है कि उनको गन्ने के रेट को 400 रुपये क्विंटल तक किया जाना चाहिए. इसको लेकर किसानो को धरना करना पड़ा जिसके चलते गन्ने की छिलाई व सप्लाई किसानों द्वारा बंद कर दी गई. 

चंडीगढ़ पहुंचे किसान

गन्ने के रेट को लेकर किसान 19 जनवरी को चंडीगढ़ में भारतीय किसान यूनियन ने एक महापंचायत भी की थी, इसमें रा़ज्य में गन्ने के रेट बढ़ने की बात हुई थी, कि राज्य में गन्ने के रेट में बढ़ोतरी होनी चाहिए. वही किसानों ने बताया था अगर सरकार हमारी मांगे नही मानती तो आदोलन को और तेज किया जाएगा. 

सीएम के मिलने पर टला प्रर्दशन

किसानों रेट की मांग को लेकर हरियाणा के सीएम ने 22 जनवरी यानी आज चंडीगढ़ में मीटिंग होगी, जिसमें किसानों की मागों को स्वीकार भी किया जा सकता है. आज हरियाणा के किसान गन्ने की रेट की समस्या सीएम के सामने रखेगें.

सरकारी योजनाएं

सक्सेस स्टोरी