IMD Alert: हरियाणा समेत इन राज्यों में 16 जनवरी तक बारिश का अलर्ट जारी, जानें पूर्वानुमान
IMD Alert, Today weather Update : देश में लगातार मौसम बदलाव नजर आ रहा है। पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो गया। इसी के साथ आपको बता दें कि मौसम विभाग ने दिल्ली में आज बारिश के आसार जताये है। साथ में मौसम विभाग ने राजधानी दिल्ली समेत उत्तर भारत के कुछ राज्यों में शीतलहर और भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।
इन राज्यों में होगी बारिश
दिल्ली-एनसीआर के कई हिंसों में शीतलहर का प्रकोप देखने को मिल सकता है। IMD का अनुमान है कि दिल्ली, उत्तर प्रदेश, पंजाब और हरियाणा जैसे कई उत्तर भारतीय राज्यों में शुक्रवार को मध्यम से हल्की बारिश हो सकती है।
आज कहां कैसा होगा मौसम
मौसम विभाग ने बताया कि दिल्ली-एनसीआर, पंजाब, हरियाणा, यूपी और बिहार समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में आज यानी 13 जनवरी से लेकर 16 जनवरी तक शीतलहर और बारिश का कहर दिखेगा।
मौसम विभाग ने कहा कि बिहार में शीतलहर अभी और कहर बरपाता दिखेगा। वहीं, 14 जनवरी को आईएमडी ने पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, हिमाचल, उत्तराखंड, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और बिहार के अलग-अलग इलाकों में घने से बहुत घने कोहरे की चेतवानी जारी की है।
जानिए इन राज्यों का मौसम अपडेट
जम्मू के ऊंचाई वाले हिस्सों पर में भारी बर्फबारी के आसार है।
बिहार में जगह जगह बहुत घना कोहरा पड़ने की संभावना है।
उत्तर प्रदेश, बिहार, दिल्ली, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम और त्रिपुरा में अलग-अलग हिस्सों में घना कोहरा और बारिश पड़ेगी।
इसी के साथ उत्तराखंड के कई इलाकों में बादल गरज के साथ हल्की वर्षा के आसार है।