nigamratejob-logo

हरियाणा, राजस्थान समेत कई राज्यों में बारिश से किसानों के चेहरे खिले, फसलों को बचाने के लिए इन बातों का रखें ध्यान

 | 
हरियाणा

Farmer rain : हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली और पंजाब में कल सुबह से बारिश दर्ज की जा रही है। वहीं बारिश के चलते किसानों के चेहरों पर भी मुस्कान देखने को मिली है।

आज भी प्रदेश के कई जिलों में बारिश के असार बने हुए है, हरियाणा के रोहतक, पानीपत, सोनीपत, झज्जर व करनाल में हल्की बूंदाबांदी फिलहाल भी जारी है।

किसानों में खुशी

किसानों को उम्मीद है कि इस सीजन में गेहूं और सरसों की फसल में अच्छा उत्पादन देखने को मिलेगा। भारतीय वैज्ञानिक गेहूं और जौ संस्थान अनुसंधान (IIWBR) के वैज्ञानिकों का कहना है कि फसलों को इस स्तर पर बारिश की आवश्यकता थी। इससे केवल एक सिचांई को ही नहीं बचाया बल्कि फसलों में सुधार व वृद्धि देखने को मिलेगी। वहीं इस बारिश से फसल ठंड की चपेट से बच जायेगी। 

किसान रहें सावधान
 
विशेषज्ञों का कहना है कि फसलों पर ऐसे मौसम में पीला रतुआ जैसी बीमारी को लेकर सर्तक रहने की आवश्कता है। हालांकि क्षेत्र में अभी तक ऐसा कोई केस सुनने को नहीं मिला है। 

वहीं किसानों को अगले दो दिन अपने क्षेत्रों में सतर्क रहने की सलाह दी गई है कि भारी बारिश के होने पर जिन किसानों ने हाल ही में सिंचाई की है वो अपने खेतों में पानी का ठहराव न होने दें।

इस दौरान कुछ स्थानों पर ओले गिरने की भी संभाना बनी हुई है। इस साल किसान खुश हैं कि मौसम फसल के अनुकूल है। पिछले साल गर्मी ज्यादा होने के दौरान गेहूं की फसल खराब हो गई थी।

सरकारी योजनाएं

सक्सेस स्टोरी