जाने अब कितने में मिलेगी यूरिया खाद, इसके भाव में हुआ बड़ा बदलाव
Updated: Sep 28, 2022, 00:05 IST
|
आपको बता दे कि हाल ही में यूरिया खाद के भाव में बड़ा बदलाव हुआ है, सरकार ने किसानों की आर्थिक स्थिति सुधारने और उनकी आय दोगुनी करने के चलते कच्चे माल के दाम में 80 फीसदी की बढ़ोतरी के बाद भी किसानों को खाद बहुत ही कम दाम पर उपलब्ध करा रही है।
आपको बता दे कि अधिकांश किसानों को उर्वरकों की सरकारी दर के बारे में जानकारी नहीं है, जिसकी वजह से वे बाजार से अधिक कीमत पर इसे खरीदते हैं।
साथ ही किसानो आर्थिक रूप से कमजोर होने के कारण खाद नहीं खरीद पाते है।
आपको बता दे कि आज भी अपने देश में कई ऐसे किसान हैं जोकि अपनी कमजोर आर्थिक स्थिति के कारण भरपूर मात्रा में खाद नहीं खरीद पाते हैं। साथ ही जिससे की वो फसल में सही समय पर खाद का छिड़काव नहीं कर पाते हैं, तो इसलिए सरकार देश के सभी राज्यों को भारी मात्रा में खाद के बाद भी सभी प्रकार के उर्वरकों में 70% की सब्सिडी में समान दर पर उर्वरक उपलब्ध करा रही है। साथ ही अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे माल में वृद्धि है।
जाने सब्सिडी मिलने पर एक बैग की कीमत
यूरिया – 45 किलो 266.50 रुपये प्रति बोरी
डीएपी – 50 किलो 1350 रुपये प्रति बैग
एनपीके – 50 किलो 1470 रुपये प्रति बैग
एमओपी – 50 किलो 1700 रुपये प्रति बैग
बिना सब्सिडी की कीमत
यूरिया – 45 किलो 2450 रुपये प्रति बोरी
डीएपी – 50 किलो 4073 रुपये प्रति बैग
एनपीके – 50 किलो रु.3291 प्रति बैग
एमओपी – 50 किलो 2654 रुपये प्रति बैग
साथ ही यूरिया खाद में सब्सिडी मिलने पर 266.50 रुपये प्रति बोरी और सब्सिडी न देने पर 2450 रुपये प्रति बोरी का भाव होता है, जिसमें की 70 फीसदी की सब्सिडी भी मिलती है।
जाने कब से मिलेगी सब्सिडी
आपको बता दें कि उर्वरक की नई सरकारी दर हर साल तय की जाती है, और इस साल 30 सितंबर 2022 तक इस सब्सिडी पर खाद मिलेगी।