nigamratejob-logo

PM Saman Nidhi: किसानों को अब 6 नहीं बल्कि मिलेंगे 8 हजार रुपये, जानिये क्या है सरकार की तैयारी

 | 
PM Saman Nidhi

PM Saman Nidhi: सरकार किसानों को आत्मनिर्भर बनाने पर हर तरह का जोर दे रही है, किसानों के हित में केंद्र सरकार द्वार विभिन्न प्रकार की योजना चलाई जा रही है। जिसमें से एक है PM-KISAN योजना इस के तहत भारत के हर राज्य के किसान को 6 हजार सालाना किस्त के रुप में दिये जाते है।

जिसके हर तीन महीने बाद 2 हजार की किस्त के रुप में किसानों के खातों में भेजी जाती है। इस योजना का लाभ भारत में करोडो किसानों को मिल रहा है। इसके लिए सरकार ग्रामीण मांग और खपत को बढ़ावा देने के लिए Budget 2023 में पीएम-किसान के तहत किसानों को मिलने वाली राशि में बदलाव कर सकती है। 

सरकार Budget 2023 में पीएम-किसान के तहत मिलने वाली 6 हजार की राशि को बढ़ाकर अब 8 हजार रुपये सालाना करने की सलाह बना रही है, जिसको इस बिल 2023 में पास किया जा सकता है। पीएम-किसान के तहत कवर किए गए किसानों को भुगतान बढ़ाने के प्रस्ताव पर केंद्रीय बजट करते समय कृषि मंत्रालय सहित विभिन्न मंत्रालयों से इसको लेकर राय मांगी गई है।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार प्रस्ताव में पीएम किसान के तहत किसानों को जो 6 हजार की सालाना किस्त दी जाती है, उस राशि को दोगुना करने का सुझाव दिया गया था। लेकिन फिलहाल इसमें 2,000 रुपये की वृद्धि देखने को मिल सकती है। 8 हजार सालाना करने पर इस से सरकार को 22,000 करोड़ रुपये का अतिरिक्त खर्च होगा।

पीएम किसान योजना की शुरुआत 24 फरवरी, 2019 को हुई थी। इस दिन किसानों के खातों में देश के प्रधानमंत्री ने पहली किस्त का भुगतान किया गया था। लेकिन इस योजना में फिलहाल लगभग 100 मिलियन किसानों को जोडा जा चुका है।  

सरकारी योजनाएं

सक्सेस स्टोरी