Today Weather: हरियाणा, बिहार और यूपी के कई इलाकों में रहेगा घना कोहरा, दिल्ली-एनसीआर में हल्की बारिश; जानें मौसम का हाल
Today Weather : देश में लगातार ठंड बढ़ती दिखाई दे रही है। इस बढ़ती ठण्ड से लोगों का घर से बहार निकलना मुश्किल हो गया है। ठंड कारण लोग घरों में दुबके रहने को मजबूर हो गए हैं। लेकिन आने वाले दिनों में शायद ठंड से राहत मिल सकती है।
आपको बता दें कि पश्चिमी विक्षोभ की वजह से दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत के कई हिस्सों में बादल छाए हुए हैं। जिसके चलते गुरुवार और शुक्रवार को बारिश हो सकती है।
इससे ठिठुरन वाली ठंड से राहत तो मिलेगी। पश्चिम विक्षोभ के जाने के बाद फिर ठिठुरन वाली वाली ठंड लौट आएगी और लोगों को तेज सर्दी का अहसास होगा।
मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार और शुक्रवार को दिल्ली-एनसीआर में बारिश या हल्की बूंदाबांदी हो सकती है। जिसके चलते रात के तापमान में गिरावट हो सकती है।
इससे लोगों को ठंड का अहसास तो होगा लेकिन हाथ-पैर नहीं ठिठुरेंगे। इसके साथ ही पंजाब, हरियाणा, बिहार और यूपी के कई इलाकों में गुरुवार को घना कोहरा छाया रहेगा।
मौसम विभाग का मानना है कि 2 दिनों तक बूंदाबांदी करने के बाद पश्चिमी विक्षोभ विदा ले लेगा। इसके बाद 17 जनवरी के आसपास एक और पश्चिम विक्षोभ आ सकता है।
जिसके चलते लोग तेज ठंड से राहत महसूस करेंगे। वहीं तेज ठंड और कोहरे की वजह से ट्रेनों के लेट और कैंसल होने का सिलसिला जारी है। बुधवार को रेलवे की करीब 229 ट्रेनें कोहरे से प्रभावित रहीं।