nigamratejob-logo

Urea और DAP का ऐसे करें इस्तेमाल, लहलाएगी फसल

Use of Fertilizers: किसान भाईयों खाद फसल के लिए उतनी ही आवश्यक है जितना इंसान के लिए भोजन। लेकिन किसान को खाद का सही तरीके से प्रयोग करने का भी पता होना चाहिए। खाद का अधिक प्रयोग भी फसल के नुक्सानदायक होता है। 

 | 
USE OF FERTILIZERS

Use of Fertilizers: किसान भाईयों खाद फसल के लिए उतनी ही आवश्यक है जितना इंसान के लिए भोजन। लेकिन किसान को खाद का सही तरीके से प्रयोग करने का भी पता होना चाहिए। खाद का अधिक प्रयोग भी फसल के नुक्सानदायक होता है। खाद का सही प्रयोग कैसे किया जाए, जानिए इस पोस्ट के माध्यम से.........

डीएपी (DAP) का ऐसे करे उपयोग

फसलों में डीएपी का इस्तेमाल करना है, तो हेक्टेयर के हिसाब से पौधों की संख्या के बराबर DAP उपयोग (Use of DAP Per Hectare) कर सकते हैं. उदाहरण के लिए समझ लीजिए कि अगर 1 हेक्टेयर के लिए 100 किग्रा डीएपी का इस्तेमाल किया जा सकता है, जिससे फसल में जान आ जाती है, साथ ही आपकी फसल खेत में लहराने लगती है.

यूरिया (UREA) का ऐसे करें उपयोग

गर किसान भाईयों को अपनी फसलों में यूरिया का इस्तेमाल करना है, तो इसका एक फार्मूला होता है. दऱअसल, किसान भाई अपने खेत के हिसाब से यूरिया का उपयोग कर सकते हैं. यानी उर्वरक की मात्रा किग्रा/हेक्टेयर = किग्रा/हेक्टेयर पोषक तत्व ÷ उर्वरक में % पोषक तत्व x 100 का फार्मूला अपना सकते हैं. एक अनुमान के मुताबिक, यूरिया का प्रति एकड़ 200 पाउंड इस्तेमाल (Use of Urea Per Hectare) होता है, जिससे फसल में जान आ जाती है और फसल से बंपर पैदावार मिलती है.

सरकारी योजनाएं

सक्सेस स्टोरी