nigamratejob-logo

किसान भाईयों के लिए बड़ी खबर, आधी कीमत पर मिल रहे कृषि यंत्रों के लिए अभी करें आवेदन

 | 
किसान भाईयों

कृषि यंत्र अनुदान योजना : कृषि यंत्रों के बिना खेती-किसानी के काम करने की कल्पना भी आज के आधुनिक युग में नहीं की जा सकती। कृषि यंत्रों की सहायता से किसान खेती और बागवानी समेत बाकी काम कम समय और कम खर्चों में आसानी से पूरा कर सकते है। वहीं खेती-किसानी को किसानों के लिए अधिक सुविधाजनक बनाने के लिए केंद्र सरकार के साथ-साथ राज्य सरकारें भी खेती में आधुनिक मशीनों के प्रयोग पर जोर दे रही हैं।

अब पंजाब की भगवंत मान सरकार ने खेती में मशीनीकरण को बढ़ावा देने के लिए एक बड़ा फैसला किया है। पंजाब सरकार ने खेती में उपयोग आने वाले यंत्रों की खरीदी पर 50 फीसदी सब्सिडी देने का ऐलान किया है। सरकार ने किसानों से कहा कि कृषि में मशीनीकरण को अपनाकर आप अपनी आय बढ़ा कर अपनी आर्थिक स्थिति में सुधार कर सकते हैं। 

पंजाब सरकार की इस योजना के तहत सामान्य श्रेणी के किसानों को कृषि उपकरणों की खरीद पर 40 फीसदी तक सब्सिडी दी जाएगी। वहीं, बाकी किसानों के लिए 50 फीसदी और कस्टम हायरिंग केंद्रों के लिए सरकार 40 फीसदी सब्सिडी का लाभ देगी। सरकार की इस योजना की अधिक जानकारी के लिए किसान संबंधित प्रखंड कृषि विभाग या ऑफिस में संपर्क कर सकते हैं।

इन यंत्रों पर मिलेगी सब्सिडी
1- लेजर लैंड लेवलर मशीन
2- ऑटोमेटिक और सेमी ऑटोमेटिक पोटैटो पॉटर
3- एयर असिस्टेंट स्प्रेयर
4- न्यूमेटिक प्लांटर
5- पावर वीडर
6- ट्रैक्टर अपट्रेंड कृषि यंत्र


योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज
1- किसान का आधार कार्ड
2- बैंक पासबुक की कॉपी
3- जाति प्रमाण पत्र
4- निवास प्रमाण-पत्र
5- पासपोर्ट साइज फोटो
6- ट्रैक्टर से चलने वाले कृषि यंत्रों के लिए ट्रैक्टर का रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट (RC)
7- आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर


पंजाब सरकार की इस योजना का लाभ उठाने के लिए राज्य के किसानों को अपना आवेदन https://agrimachinerypb.com/ पोर्टल पर करना होगा। पोर्टल पर प्राप्त आवेदनों को जांच करने के बाद विभाग की ओर से हितग्राही किसानों का चयन किया जाएगा और इसके साथ ही मौजूदा मशीनरी निर्माता डीलरों की लिस्ट भी पोर्टल पर ही उपलब्ध करवाई जाएगी।
 

सरकारी योजनाएं

सक्सेस स्टोरी