किसानों के लिए बड़ी खबर! कृषि विभाग ने उठाया ये बड़ा कदम, खाद विक्रेताओं को दी चेतावनी
उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में कृषि विभाग की अनोखी पहल देखने को मिली है. कृषि विभाग ने खाद बेचने वालों को सख्त निर्देश दे दिए हैं कि कोई भी खाद विक्रेता(Fertilizer dealer) ओवररेटिंग करते हुए किसानों को खाद नहीं बेचेगा और अगर ऐसा पाया गया तो खाद विक्रेता का लाइसेंस कैंसिल कर दिया जाएगा.
दरअसल, मुरादाबाद में कुल 579 रजिस्टर्ड फर्टिलाइजर डीलर हैं, जिनसे किसान खाद लेते हैं. मुरादाबाद जिला कृषि विभाग ने इन डीलरों को चेतावनी दे दी है कि अगर किसी भी डीलर ने किसानों को अधिक मूल्यों में खाद बेचने या फिर किसी भी प्रकार की हेराफेरी की तो उसके ऊपर कार्रवाई की जाएगी. साथ ही साथ उसका खाद लाइसेंस कैंसिल कर दिया जाएगा. खाद विक्रेता को उसी मूल्यों में खाद बेचना होगा, जो मूल्य सरकार के द्वारा निर्धारित किए गए हैं.
'किसान तक' में छपी खबर की मानें तो मुरादाबाद जिले में कुल ढाई लाख किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत 584 करोड़ रुपए वितरित किए गए हैं और साथ ही साथ किसानों को योजनाओं की जानकारी देने के लिए अभियान भी चलाए जा रहे हैं. जिससे किसानों को योजनाओं के बारे में पता चल रहा है और वह जागरूक हो रहे हैं.
बजट 2023 में भी वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के द्वारा इस बार कुल 1.75 लाख करोड़ रुपये का प्रावधान उर्वरक सब्सिडी (Fertiliser Subsidy) के लिए किया है. इसके चलते किसानों को कम दामों पर खाद मिलता रहेगा.