किसानों की समस्याओं को लेकर बीकेई प्रतिनिधिमंडल ने सीएम से की मुलाकात

किसानों की समस्याओं को लेकर बीकेई प्रतिनिधिमंडल ने सीएम से की मुलाकात
सिरसा।
भारतीय किसान एकता (बीकेई) के प्रतिनिधिमंडल ने सिरसा दौरे पर आए प्रदेश के मुख्यमंत्री से किसानों की समस्याओं को लेकर मुलाकात की। बीकेई प्रदेशाध्यक्ष लखविंदर सिंह औलख बताया कि किसानों की 26 मांगों को मुख्यमंत्री मनोहर लाल के समक्ष रखा, इसमें मुख्यत: ओटू हैड से शेरांवाली फ्लडी पैरलल नहर की क्षमता बढ़ाई जाए, जिससे टेल तक सभी किसानों के खेतों में सिंचाई का पानी दिया जा सके।
एनजीसी लाइड नहर का पुनर्निर्माण किया जाए, जिससे नकौड़ा, जीवन नगर, संतनगर, दमदमा, करीवाला, बनी सहित कई गांव में पीने वाले पानी की समस्या का हल हो सके। कालांवाली क्षेत्र में फ्लडी नहर का निर्माण किया जाए, जिसमें कालांवाली तहसील व डबवाली तहसील में आते कई गांवों की फसलों की सिंचाई की जा सके।
औलख ने कहा कि मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर भी मुख्यमंत्री से बात हुई जिस पर उन्होंने कहा कि पोर्टल में सुधार किया जाएगा, जिससे कि किसानों के साथ किसी तरह की धोखाधड़ी न हो सके। खरीफ -2020 का बकाया मुआवजा जो चार तहसीलों का वापस चला गया था वह भी जल्द जारी कर दिया जाएगा।
बीटी बीज में सुधार को लेकर भी मुख्यमंत्री से बात हुई, जिसमें उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के संज्ञान में उन्होंने यह विषय रखा हुआ है, जल्द ही इसका भी कोई समाधान किया जाएगा। इसके साथ-साथ बिजली, पानी, कृषि विभाग, बीमा क्लेम, मुआवजा, एम आई काडा विभाग सौर ऊर्जा विभाग, अनाज मंडियों में फसल बेचने में आ रही दिक्कतों सहित किसानों संबंधित सभी मांगों को मुख्यमंत्री के समक्ष रखा गया। इस मौके पर प्रकाश ममेरां व बीकेई महासचिव अंग्रेज सिंह कोटली भी मौजूद रहे।