nigamratejob-logo

DAP Price : किसानो के लिए खुशखबरी ! DAP खाद की कीमतों में भारी गिरावट, अब सिर्फ इतने में मिलेगा DAP

DAP Price किसान को खेती करने के लिए बीज के साथ साथ और  अन्य चीजों के लिए खेतों में आवश्यकता पड़ती है
 | 
 किसानो के लिए खुशखबरी ! DAP खाद की कीमतों में भारी गिरावट

DAP Price :  किसान को खेती करने के लिए बीज के साथ साथ और  अन्य चीजों के लिए खेतों में आवश्यकता पड़ती है जैसे कि यूरिया खाद और भी बगैरा चीजें जो खेतों में फसल उगाने के दौरान मिट्टी में डाली जाती है अन्य प्रकार की कीटनाशक दवाइयां जिससे फसल अच्छी तरह से उपजाऊ बन सके। फसलों में अच्छी ग्रोथ आ सके उसके लिए भारत सरकार ने एक अच्छा फैसला  लिया है। 

किसानो के लिए एक बड़ी ख़ुशी की बात है कि खाद के रेट में भारी गिरावट देखने को मिली है । किसानो को अब DAP खाद केवल आधी कीमत में ही मिल रहा है। इसके साथ ही किसानो के लिए बड़ी बात यह भी सामने आ रही है कि सरकार द्वारा लिक्विड नैनो यूरिया के बाद अब नैनो डीएपी को भी मंजूरी दे दी गई है। 

बता दें कि इस उर्वरक को सहकारी संस्था IFFCO ने पेश किया है। सरकार के इस फैसले के बाद नैनो डीएपी के मार्केट में आ जाने से किसानों को लगभग आधी कीमत में डीएपी उपलब्ध होगी। 

वर्तमान की यदि बात की जाये तो अभी डीएपी का 50 किलोग्राम बैग की सब्सिडी दर के साथ कीमत ₹1350 से ₹1400 तक है। जबकि नैनो डीएपी की 500 Ml की बोतल की कीमत लगभग 600 रुपये होने की उम्मीद है।

DAP, यूरिया के बाद देश में दूसरा सबसे अधिक खपत वाला उर्वरक है और लगभग 10-12.5 मिलियन टन की अनुमानित वार्षिक खपत में से; स्थानीय उत्पादन लगभग 4-5 मिलियन टन है जबकि बाकी का आयात करना पड़ता है। 

सरकारी योजनाएं

सक्सेस स्टोरी