nigamratejob-logo

क्या आप भी खोलना चाहते है दूध की डेयरी? यहां लिया जा रहा है इंटरव्यू, इन दस्तावेजों की जरूरत होगी

 | 
क्या आप भी खोलना चाहते है दूध की डेयरी? यहां लिया जा रहा है इंटरव्यू, इन दस्तावेजों की जरूरत होगी

देश के ग्रामीण इलाकों के साथ-साथ शहरी इलाकों के लिए पशुपालन एक शानदार व्यवसाय बनकर सामने आया है. सरकार डेयरी खोलने के लिए किसानों को लोन के साथ सब्सिडी भी देती है. इसी कड़ी में जयपुर नगर निगम शहर में 563 नए डेयरी बूथ खोलने जा रही है. इसके लिए निगम की तरफ से आवेदन मांगे गए थे. डेयरी बूथ के लिए आवेदकों का चयन लॉटरी के माध्यम से किया गया है. चयनित होने के बाद आवेदकों को एक इंटरव्यू प्रकिया से गुजरना होगा. इंटरव्यू की शुरुआत 18 मई से कर दी गई है, जो सात जून तक चलेगी.


1835 आवेदकों के होंगे इंटरव्यू 

नगर निगम ने 563 के चार गुना यानी 2252 वर्गवार प्रोविजनल सूची निकाली है. इसपर चयनित आवेदकों से निगम मुख्यालय में सत्यापन के लिए दस्तावेज मांगे गए. वैरिफिकेशन के बाद कुल 1835 आवेदकों के दस्तावेज सही पाए गए. अब इन्हीं आवेदकों के इंटरव्यू लिए जा रहे हैं. 

इस तरह होगी मार्किंग

इंटरव्यू के लिए दो पैनल गठित किए गए हैं. दोनों पैनल आवेदक की फोटो एवं मूल दस्तावेजों से उसकी पहचान कर साक्षात्कार की प्रक्रिया शुरू करेंगे. इसमें बेरोजगारों को 10 अंक, भूतपूर्व सैनिकों को 10 अंक, परिवार की वार्षिक आय के आधार पर 10 अंक, साक्षात्कार समिति की ओर से डेयरी बूथ चलाने को लेकर 10 अंक के प्रश्न पूछे जाएंगे. ये सभी प्रश्न मार्केटिंग एवं व्यवहार व प्रबंधन से संबंधित होंगे. इंटरव्यू प्रक्रिया के बाद वरीयता एवं मैरिट के आधार पर आवेदकों को 563 डेयरी बूथों का आवंटन किया जाएगा. 

इंटरव्यू के लिए इन दस्तावेजों की जरूरत होगी

इंटरव्यू कार्यक्रम के अनुसार आवेदक आधार कार्ड, जनआधार कार्ड, जाति प्रमाण पत्र (आरक्षित वर्ग एससी व एसटी के लिए), बेरोजगारी प्रमाण पत्र/शपथ पत्र, भूतपूर्व सैनिक प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र/स्वघोषणा पत्र, विकलांगता प्रमाण पत्र, दो पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ की जरूरत होगी.  इस बारे में अधिक जानकारी के लिए नगर निगम ग्रेटर जयपुर की वेबसाइट www.jaipurmc.org पर भी विजिट किया जा सकता है.

सरकारी योजनाएं

सक्सेस स्टोरी