nigamratejob-logo

DAP का अधिक इस्तेमाल हो सकता है खतरनाक, जानें खेत में डीएपी खाद डालने का सही तरीका

 | 
DAP

Farming News: फसलों में खाद की क्या उपयोगिता है, इस बात से हम सब भलीभांति परिचित हैं। अच्छी फसल के लिए किसान बाजार में मिलने वाली कई खाद जैसे कि DAP, उर्वरक आदि को खरीदकर खेतों में डलते हैं।

 लेकिन क्या आप जानते हैं कि कई बार इन खादों के इस्तेमाल  से खेत के साथ-साथ फसल को भी बहुत अधिक नुकसान पहुंचता है।

बता दें कि डीएपी खाद के फायदे है तो इसका ज्यादा इस्तेमाल भी नुकसानदायक है। खेत में अधिक मात्रा में DAP खाद का इस्तेमाल करने से मिट्टी की उपजाऊ क्षमता खत्म हो जाती है। 

खाद इस्तेमाल करने का सही तरीका

अगर आप DAP खाद का इस्तेमाल खेत में अच्छी फसल पाने के लिए करते हैं, तो आपको इसे खेत में कुछ इस तरीके से डालना चाहिए। इसे खेत में बुवाई से समय प्रयोग करें। खेत के एक एकड़ जमीन में आपको सिर्फ 50 किलो तक की DAP खाद को डालना है।

इससे अधिक डीएपी खाद का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए क्योंकि इसमें 18% नाइट्रोजन और 46 परसेंट फास्फोरस शामिल होता है, जिसका अधिक इस्तेमाल फसल को बर्बाद भी कर सकता है।

सरकारी योजनाएं

सक्सेस स्टोरी