nigamratejob-logo

हरियाणा में किसानों को मिल रहा मुख्यमंत्री खेत खलिहान योजना का लाभ, जानें कैसे वरदान बन रही यह स्कीम

 | 
हरियाणा

डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा ने शुक्रवार को नलवा विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गावों में खेत खलियान योजना के तहत खेतों के कच्चे रास्तों को पक्का करने के कार्य का नारियल तोडक़र विधिवत रूप से शुभारंभ किया। इन रास्तों के निर्माण कार्य पर 2 करोड़ 57 लाख 7 हजार रूपये धनराशि खर्च होगी।

डिप्टी स्पीकर ने उपस्थित नागरिकों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश में किसानों की सुविधा के लिए राज्य सरकार द्वारा मुख्यमंत्री खेत खलिहान योजना लागू की गई है। इस योजना के तहत खेतों के सभी रास्तों को पक्का करवाया जाना है। उन्होंने कहा कि इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए तेजी से काम चल रहा है। खेतों के रास्ते पक्के बनने से किसान अपनी फसलों को सुगमता से मंडियों तक ले जा सकेंगे। 

अगर यह कहा जाए की यह योजना किसानों के लिए वरदान बन रही है तो कोई अतिशयोक्ति नहीं होगी। उन्होंने कहा कि कच्चे रास्ते होने से किसानों को खेतों में आने-जाने में परेशानी होती है। कच्चे रास्ते ऊबड़-खाबड़ होने से किसानों को फसल से भरे वाहनों को लेकर गुजरने में भी परेशानी होती है और वाहन पलटने की आशंका भी बनी रहती है। खेतों के रास्ते पक्के होने पर किसानों को अपने खेतों में आने-जाने की बेहतर सुविधा मिल सकेगी। 

विकास एवं पंचायत विभाग द्वारा प्राथमिकता के आधार पर सभी गावों में पक्के रास्तों का निर्माण करवाया जाएगा। सरकार द्वारा शुरू की गई यह योजना किसानों के लिए मील का पत्थर सिद्ध होगी। डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र के गांव किरतान में 65 लाख 39 हजार, आर्य नगर में 8 लाख 92 हजार, गावड़ में 40 लाख 26 हजार, गौरछी में 30 लाख 68 हजार, भिवानी रोहिल्ला में 10 लाख 62 हजार, रावलवास कलां में 24 लाख 65 हजार, चौधरीवास में 16 लाख 95 हजार तथा सरसाना में में 8 लाख 30 हजार रुपये की धनराशि खेत खलियान योजना के तहत पक्के रास्तों के निर्माण कार्यों पर खर्च की जाएगी।

उन्होंने विकास कार्यों का शुभारंभ करने के उपरांत गांवों के ग्रामीणों की समस्याओं को सुना और हर समस्या का समाधान करवाने का आश्वासन दिया। उन्होंने कई समस्याओं के समाधान के लिए मौके पर ही संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट कहा कि वह लोगों की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के आधार पर करें ताकि उन्हें किसी भी कार्यालय के चक्कर न काटने पड़े। इस अवसर पर हरियाणा पिछड़ा वर्ग आयोग के पूर्व चेयरमैन सतबीर वर्मा, रविंद्र रोकी, अशोक मित्तल, भूप सिंह खिचड़, रामदेव आर्य सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों सहित ग्रामवासी उपस्थित रहे।

सरकारी योजनाएं

सक्सेस स्टोरी