nigamratejob-logo

हरियाणा के किसानों के पास आज आखिरी मौका, समर मूंग के लिए जल्द करें रजिस्ट्रेशन

हरियाणा के किसानों के पास समर मूंग बीज अनुदान पर पाने के लिए आवेदन करने का आज आखिरी मौका है। 
 | 
हरियाणा के किसानों के पास समर मूंग बीज अनुदान पर पाने के लिए आवेदन करने का आज आखिरी मौका है। 

हरियाणा के किसानों के पास समर मूंग बीज अनुदान पर पाने के लिए आवेदन करने का आज आखिरी मौका है। 

इसके बाद किसान ऑनलाइन आवेदन नहीं कर पाएंगे और इसका लाभ लेने से वंचित रह सकते हैं। 

डीसी डॉ. यशपाल ने बताया कि सरकार ने खरीफ 2023 में दालों को बढ़ावा देने के लिए किसानों को 75 प्रतिशत अनुदान पर समर मूंग का बीज वितरित किया जाएगा।

वहीं रोहतक जिले में 2 हजार एकड़ क्षेत्र में समर मूंग का लक्ष्य रखा गया है। 

जिसके लिए 200 क्विंटल समर मूंग का बीज किसानों को अनुदान पर दिया जाएगा। 

इच्छुक किसान समर मूंग का बीज प्राप्त करने के लिए 10 अप्रैल तक मेरी फसल-मेरा ब्योरा पोर्टल के साथ लिंक की गई कृषि एवं किसान कल्याण विभाग की वेबसाइट पर पंजीकरण करवाएं।

किसानों को समर मूंग के बीज की 25 प्रतिशत कीमत अदा करनी होगी। 

बाकी 75 प्रतिशत कीमत हरियाणा बीज विकास निगम द्वारा संबंधित कृषि उपनिदेशकों से ली जाएगी। 

सरकार भूमि की उर्वरा शक्ति को सुधारने तथा किसानों की अतिरिक्त आय के दृष्टिगत 10 हजार क्विंटल समर मूंग के बीज का वितरण किया जाएगा।

डीसी ने बताया कि विभाग की ओर से एक मोबाइल एप भी विकसित की जाएगी 

हरियाणा बीज विकास निगम के बिक्री केंद्रों की ओर से किसानों की पहचान के लिए उनके मोबाइल पर OTP भेजा जाएगा। 

समर मूंग का बीज प्राप्त करने के लिए विभाग की वेबसाइट पंजीकरण के लिए 10 अप्रैल तक खुली रहेगी।

एक किसान तीन एकड़ के लिए केवल 30 किलोग्राम बीज खरीद सकता है। 

पंजीकरण के लिए किसान को एक पहचान पत्र आधार कार्ड/मतदाता पहचान पत्र अथवा किसान कार्ड अनिवार्य है। 

3 एकड़ भूमि तक दर्ज करवाने वाले किसानों की भूमि की जांच कृषि उपनिदेशक या उनके प्रतिनिधि द्वारा की जाएगी।

सरकारी योजनाएं

सक्सेस स्टोरी