nigamratejob-logo

किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी! इस राज्य में 70% सब्सिडी पर लें सोलर पंप, फटाफट ऐसे करे अप्लाई

 | 
किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी! इस राज्य में 70% सब्सिडी पर लें सोलर पंप, फटाफट ऐसे करे अप्लाई

फसलों को सही समय पर सिंचाई नहीं मिलने से उनकी उपज प्रभावित होती है और यह किसानों के मुनाफे पर असर डालता है। इसलिए, सरकार किसानों के लिए नए विकल्प प्रदान करती है, जिससे उन्हें फसल की सही समय पर सिंचाई करने में मदद मिल सके। हरियाणा सरकार भी इसी दिशा में कदम उठाते हुए, प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा एवं सुरक्षा तथा उत्थान महाभियान (PM-Kusum) के तहत किसानों को 70 प्रतिशत सब्सिडी पर सोलर पंप प्रदान करने का फैसला लिया है।


कितनी सब्सिडी पर सोलर पंप?

प्रधानमंत्री कुसुम योजना के तहत सरकार की ओर से किसानों को 60 प्रतिशत तक की सब्सिडी पर सोलर पंप मुहैया कराया जाता रहा है. सरकार अपने खेतों के आसपास सोलर पंप संयंत्र स्थापित करने के लिए लागत के 30 प्रतिशत तक का लोन उपलब्ध कराती है.

इस हिसाब से किसानों को इस प्रोजेक्ट की केवल 10 प्रतिशत राशि खर्च करनी होती है. इस योजना का लाभ लेने की वजह से किसानों की सिंचाई की समस्या खत्म हो सकती है. वहीं, बिजली या डीजल के पंपों के जरिए सिंचाई करने पर किसान की लागत बढ़ जाती है.

हरियाणा में 70 प्रतिशत सब्सिडी पर सोलर पंर

कुछ ही महीनों में देश के अधिकतर हिस्सों में धान की बुवाई का सिलसिला शुरू हो जाएगा. ऐसे में हरियाणा सरकार ने एक कदम आगे बढ़ते हुए प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा एवं सुरक्षा तथा उत्थान महाभियान (PM-Kusum) के तहत 1 से 10 HP बिजली आधारित कृषि ट्यूबवेल पर 70 प्रतिशत तक की सब्सिडी देने का फैसला किया है.

सोलर पंप पर सब्सिडी पाने के लिए किसानों को आधिकारिक वेबसाइट pmkusum.hareda.gov.in पर जाकर 15 मई तक आवेदन करना होगा. माना जा रहा है कि इससे खरीफ की बुवाई के दौरान किसानों की सिंचाई की समस्या कम होगी.

सरकारी योजनाएं

सक्सेस स्टोरी