nigamratejob-logo

हरियाणा के किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत मिलेगा 2 लाख तक बीमा कवर, जानें कैसे

 | 
खुशखबरी


प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय की ओर से वर्ष 2016 में शुरू की गई थी। इससे किसानों को प्राकृतिक आपदाओं से होने वाले नुकसान से बचाया जाता है। इसके तहत किसानों को 2 लाख रुपए तक का बीमा कवर दिया जाता है।


यह जानकारी देते हुए हिसार उप मण्डल अधिकारी पवन ढ़ीगड़ा ने बताया कि बीमा कवर फसलों की कैटेगरी पर निर्भर करता है। यह बीमा राशि किसानों को सीधे बैंक खाते में उपलब्ध कराई जाती है, जिन किसानों ने किसी बैंक से ऋण नहीं लिया है, वे फर्द और आधार कार्ड के जरिए आवेदन कर सकते हैं तथा जो ठेके पर जमीन लेकर खेती करते हैं, वे जमीन के मालिक से एग्रीमेंट लेकर आवेदन कर सकते हैं। 


प्रति एकड़ बीमा प्रीमियम करीब 500 से 2000 रुपए तक है तथा यह फसलों के अनुसार अलग-अलग है। उन्होंने बताया कि जिन्होंने बैंक से ऋण लिया है, उनकी फसलों का बीमा संबंधित बैंक करता है। यदि किसान बैंक को अंतिम तिथि से 7 दिन पहले लिखकर देता है कि उसे फसल का बीमा नहीं कराना तो बीमा नहीं होगा, लिखकर न दिए जाने पर बैंक की ओर से फसल का बीमा कर दिया जाएगा। किसान इस योजना का लाभ www.pmfby.go.in पर आवेदन कर ले सकते हैं।

सरकारी योजनाएं

सक्सेस स्टोरी