Haryana Barish: हरियाणा में थोड़ी देर में शुरु होने वाली है मूसलाधार बारिश, मौसम विभाग की चेतावनी तेज रफ़्तार से हवा चलने की संभावना
Haryana Barish: हरियाणा में मौसम विभाग ने आज 27 जून को कई जिलों में भारी से बहुत बारिश का ओरेंज अलर्ट जारी किया है। IMD की ओर से बताया गया कि महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, झज्जर, गुरुग्राम, नूंह, फरीदाबाद व पलवल में आज भारी/बहुत भारी वर्षा होगी। इस दौरान हवा की गति 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा रहेगी। प्रदेश के 9 अन्य जिलों पंचकूला, अंबाला, यमुनानगर, कुरुक्षेत्र, करनाल, रोहतक, सोनीपत, पानीपत व सिरसा में भारी बारिश की संभावना है।
यहां गरज-चमक व 30 से 40 किलोमीटर की रफ्तार से हवा चलेगी। शेष अन्य जिलों कैथल, जींद, हिसार, फतेहाबाद, चरखी दादरी, भिवानी में गरज चमक के साथ तेज हवा चलेगी और हल्की बारिश की संभावना है। IMD की ओर से बताया गया है कि 30 जून तक पूरे प्रदेश में बारिश का दौर चलेगा। कहीं हल्की तो कुछ क्षेत्र में तेज बारिश होगी। आज सुबह से ही कुछेक क्षेत्रों में बारिश चल रही है। कई जिलों में सुबह से आसमान पर बादल हैं, लेकिन अभी ये बरसाना शुरू नहीं हुए हैं।
मौसम विभाग ने 7 जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश का अलर्ट तो दिया है, लेकिन ये आज कब संभव है, इसको अभी अल्पकालीन सूचना जारी नहीं हुई है। फिलहाल पूरे जीटी रोड बैल्ट आधे हरियाणा में अगले कुछ घंटों के लिए येलो अलर्ट चल रहा है। जिन क्षेत्रों में भारी से भारी बारिश की चेतावनी दी गई है, उनमें अभी एक दो घंटे के लिए बारिश की संभावना नहीं है।
उसके बाद ही या शाम को इन क्षेत्रों में पानी गिरना शुरू हो सकता है। इसके लिए मौसम विभाग पहले ही जानकारी मुहैया कराएगा। पिछले 6 घंटों में बारिश को लेकर जानकारी मौसम विभाग की ओर से दी जा रही है, उसमें करनाल में आज 1.5 एमएम, महेंद्रगढ़ में 63.5 एमएम, रेवाड़ी में 0.5 एमएम, गुरुग्राम में 47 एमएम बारिश बताई गई है। इससे पहले रात को सिरसा में 8 एमएम और फतेहाबाद में हल्की बारिश हुई थी। नारनौल में भी दिन के समय हल्की बारिश हुई है।