nigamratejob-logo

Haryana Drone Scheme: हरियाणा के किसान अब ड्रोन से करेंगे फसलों की रखवाली, खरीद पर सरकार दे रही बड़ी छूट, जानिए डिटेल

 | 
Haryana Drone Scheme

Haryana Drone Scheme: हरियाणा में किसानों के लिए खुशखबरी है,अब किसान भाई अपनी फसलों की रखवाली दूर बैठे भी कर सकेंगे। कृषि क्षेत्र में फसलों की ड्रोन से देखरेख की जा सकेगी।

 इसके लिए केंद्र सरकार और हरियाणा सरकार में बातचीत चल रही है,जल्द ही इसके लिए मंजूरी मिल जायेगी। वहीं सरकार ड्रोन को ख़रीदने के लिए 50 प्रतिशत सब्सिडी देगी और साथ ही युवाओं को चलाने के लिए प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। 

आपको बता दें की इससे पहले पंजाब में ड्रोन का उपयोग तस्कर ड्रग्स और हथियारों के लिए कर रहे हैं। वहीं अब हरियाणा सरकार ड्रोन का कृषि के क्षेत्र में व्यापक उपयोग करने की योजना बना रही है। इसके लिए 1 हजार ड्रोन पायलट की सेना बनाई जाएगी। 

कृषि के लिए युवाओं को देंगे प्रशिक्षण

कृषि क्षेत्रों में ड्रोन उड़ाने, कीटनाशकों और तरल उर्वरकों का छिड़काव करने के लिए युवाओं और कृषि विभाग के कर्मचारियों को प्रशिक्षित करने के लिए एक फर्म को शामिल करने की प्रक्रिया शुरू की गई है। हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि हम इस उभरती तकनीक के इस्तेमाल में पीछे नहीं रहना चाहते।

ड्रोन के लिए  मिलेगी सब्सिडी

 कृषि उपयोग के लिए ड्रोन खरीदने के इच्छुक किसानों को 40 से 50 प्रतिशत सब्सिडी भी देगी। इसके लिए हरियाणा सरकार की ओर से केंद्र को एक प्रस्ताव भेजा जाएगा। केंद्र के द्वारा इस संबंध में मंजूरी नहीं मिलती है, तो हरियाणा सरकार अपने स्तर पर ड्रोन खरीदने के लिए सब्सिडी देने पर विचार करेगी।

देशभर में 3 हजार ड्रोन पायलट 

देश में सिर्फ 3 हजार ड्रोन पायलट और 450 प्रशिक्षक हैं, जो ड्रोन पायलटों को प्रशिक्षित करते हैं। कृषि के क्षेत्र में ड्रोन के बढ़ते उपयोग को देखते हुए महाराणा प्रताप बागवानी विश्वविद्यालय में ड्रोन पायलटों को ट्रेनिंग देने के लिए एक सेंटर बनाया जाएगा। 

ड्रोन पायलट के लिए होगी एक सप्ताह की ट्रेनिंग

ड्रोन पायलट बनने के लिए एक हफ्ते की ट्रेनिंग की जरूरत होती है। 1 हजार ड्रोन पायलटों में से कुछ को कृषि गतिविधियों के लिए ड्रोन चलाने के लिए किसानों को ट्रेनिंग दी जायेगी। 

सरकारी योजनाएं

सक्सेस स्टोरी