nigamratejob-logo

Haryana News: हरियाणा में किसानों के लिए खुला पोर्टल, खराब फसल के मुआवजे के लिए इस तारीख तक करें आवेदन

हरियाणा में पिछले दिनों पूरे हरियाणा में बेमौसमी बारिश और ओलावृष्टि ने किसानों की गेहूं की फसल को तबाह कर दिया है.
 | 
हरियाणा में किसानों के लिए खुला पोर्टल, खराब फसल के मुआवजे के लिए इस तारीख तक करें आवेदन

हरियाणा में पिछले दिनों पूरे हरियाणा में बेमौसमी बारिश और ओलावृष्टि ने किसानों की गेहूं की फसल को तबाह कर दिया है. 

किसानों की मानें तो इस बरसात के कारण किसानों को गेहूं में 50 से 70% तक नुकसान हो चुका है. 

तो ऐसे में कृषि विभाग की तरफ से बार-बार नोटिफिकेशन जारी किया जा रहा है, कि किसान मेरी फसल मेरा ब्योरा पोर्टल पर जा कर क्षतिपूर्ति पोर्टल पर अपनी फसल का ब्योरा 3 अप्रैल तक ध्यान से डालें. ताकि उनकी फसल की वेरिफिकेशन करा कर उनको उचित मुआवजा दिया जाए.

किसानों को ई-फसल क्षतिपूर्ति पोर्टल पर ब्यौरा दर्ज करवाने के लिए जागरूक किया जा रहा है. जिला कृषि अधिकारी ने किसानों से भी अपील करते हुए कहा कि बेमौसम बारिश व ओलावृष्टि के कारण खराब हुई फसल का ब्यौरा ई-फसल क्षतिपूर्ति पोर्टल पर दर्ज करवाना अनिवार्य है. ताकि उन्हें जल्द से जल्द मुआवजा मुहैया करवाया जा सके.

वहीं सरकार द्वारा जिला के उपायुक्तों को निर्देश दिए कि अपने-अपने जिला से संबंधित 25 प्रतिशत से अधिक फसल खराबे की रिपोर्ट भी जल्द से जल्द गांवों की सूची सहित मुख्यालय को अवश्य भेजें. 

उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि वे किसानों को ई-फसल क्षतिपूर्ति पोर्टल पर खराबे की जानकारी दर्ज करवाने के लिए जागरूक किया जा रहा है. इसके अलावा जिन किसानों ने ई-फसल क्षतिपूर्ति पोर्टल पर अपनी खराब फसलों की जानकारी दर्ज करवा दी है.

दरअसल हरियाणा के सीएम ने कहा था कि स्पेशल गिरदावरी का कार्य 15 दिन में पूरा कर लिया जाएगा और पारदर्शी ढंग से सभी किसानों को मुआवजा प्रदान किया जाएगा.

उन्होंने कहा कि किसानों को ई-फसल क्षतिपूर्ति पोर्टल पर अपने नुकसान का ब्यौरा भरना अनिवार्य है. इसके अलावा, जो किसान स्वयं क्षतिपूर्ति पोर्टल पर नुकसान का आकलन नहीं भर सकते वे कॉमन सर्विस सेंटर पर जाकर भरवा सकते हैं।

सरकार द्वारा उसका खर्च वहन किया जाएगा. उन्होंने कहा कि फसल का बीमा करवाने वाले किसानों को कंपनी द्वारा भुगतान किया जाता है और बीमा न करने वाले किसानों को सरकार द्वारा 15000 रुपये प्रति एकड़ के हिसाब से मुआवजा प्रदान किया जाएगा.

सरकारी योजनाएं

सक्सेस स्टोरी