nigamratejob-logo

Haryana Weather Alert : हरियाणा में फिर बदलेंगे मौसम के मिजाज, इन जिलों में बारिश के आसार, जानिए अपने शहर के मोसम का हाल

 | 
Haryana Weather

Haryana Weather Alert : मौसम में निरंतर बदलाव हो रहा है। दिन के समय जहां गर्मी होती है वही सुबह शाम अभी भी मौसम में हलकी ठंडक देखने को मिलती है। वैसे तो इस बार फरवरी के लास्ट में ही इतनी गर्मी होने के  चलते हर किसी को यही चिंता सता रही है कि इस बार अत्यधिक गर्मी पड़ने वाली है। लेकिन अब 18 व 19 मार्च को मौसम में बदलाव आएगा

हिसार स्थित चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के मौसम विभाग के अनुसार अगले एक सप्ताह तक मौसम परिवर्तनशील रहेगा। पश्चिम विक्षोभ के चलते मौसम में आसमान में बादलों का प्रभाव रहेगा। हल्की बारिश के आसार भी रहेंगे। बादलों के कारण रात के तापमान में मामूली बढ़ोतरी हो सकती है।

मौसम विभाग के अनुसार 16 मार्च तक मौसम शुष्क रहेगा। इसके बाद 18 व 19 मार्च को मौसम में बदलाव आएगा। क्योकि 18 व 19 मार्च को पश्चिम विक्षोभ सक्रिय होगा। इन दो दिन में प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में बादलों का प्रभाव रहेगा। कुछ जगह बूंदाबांदी होने व तेज हवाएं चलने की संभावना है।

सरकारी योजनाएं

सक्सेस स्टोरी