nigamratejob-logo

Haryana Weather : हरियाणा में अगले 3 दिन तक भारी बारिश के आसार, मौसम विभाग ने इन जिलों के लिए जारी किया येलो अलर्ट

 | 
Haryana Weather

Haryana Weather : हरियाणा में अभी तीन दिन तक लगातार बारिश के आसार हैं. चंडीगढ़ मौसम विभाग ने उत्तरी हरियाणा के पंचकुला, अंबाला, यमुनानगर और कुरुक्षेत्र जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है. 24 घंटे में राज्य में कुल 1.5 मिमी बारिश दर्ज की गई.

जून और जुलाई की तुलना में अगस्त में बादल उमस भरे रहे. सामान्य तौर पर अगस्त में 108 MM बारिश होती है लेकिन 1 से 22 अगस्त तक सिर्फ 40.8 MM बारिश हुई, जो 62 फीसदी कम है.

मौसम का ताजा पूर्वानुमान

मानसून टर्फ की अक्षय रेखा का पश्चिमी छोर अब भी सामान्य स्तिथि से उत्तर की और हिमालय की तलहटियों की तरफ बना हुआ है परंतु मानसून ट्रफ का पूर्वी छोर नीचे आने तथा उत्तरप्रदेश पर एक कम दबाव का क्षेत्र बनने से हवाओं में बदलाव के कारण बंगाल की खाड़ी से आने वाली नमी वाली हवाओं से हरियाणा राज्य में 23 अगस्त से 27 अगस्त के दौरान उत्तरी जिलों (पंचकुला,अम्बाला, यमुनानगर, कुरुक्षेत्र, कैथल, करनाल) तथा दक्षिण – पश्चिमी जिलों (महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, झज्जर, गुरुग्राम, नूंह, पलवल, फरीदाबाद, सोनीपत, पानीपत) में कहीं- कहीं हल्की बारिश या बूंदाबांदी होने की संभावना है.

मौसम विभाग ने आगे बताया है कि पश्चिमी जिलों सिरसा, फतेहाबाद, हिसार, जींद, भिवानी, चरखीदादरी में वातावरण में नमी तथा तापमान की अधिकता से मौसम आमतौर पर परिवर्तनशील तथा बीच- बीच में आंशिक बादलवाई व कहीं-कहीं छिटपुट बूंदाबांदी की उम्मीद है. इस दौरान तापमान में बदलाव की संभावना नहीं है.

सरकारी योजनाएं

सक्सेस स्टोरी