Haryana Weather Update : हरियाणा के इन जिलों में अगले 2 घंटे में होगी भारी बारिश, यहां पढ़ें मौसम विभाग का अलर्ट
Updated: Jun 26, 2023, 15:12 IST
| Haryana Weather Update : हरियाणा में मौसम का मिजाज रविवार से बदलता हुआ नजर आ रहा है. जिससे प्रदेश में कई जिलों में बरसात भी देखने को मिली है. वहीं, आज भी मौसम विभाग ने कुछ जिलों में बरसात की संभावना जताई है. मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि हरियाणा व दिल्ली के क्षेत्रों में जल्द ही झमाझम बारिश का नजारा देखने को मिलेगा.
इन जगहों पर अलर्ट
मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली (बवाना, कंझावला, मुंडाका), एनसीआर (बहादुरगढ़), बरवाला, कोसली, महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, नारनौल, बावल, सहारनपुर में हल्की से मध्यम तीव्रता के साथ गरज के साथ बारिश होगी. मौजूदा समय में हरियाणा में मानसून की गतिविधियां आरंभ होने की संभावना भी जताई गई है. 29 जून से हरियाणा में मानसून सक्रिय हो सकता है.