nigamratejob-logo

Haryana Weather Updates : हरियाणा के इन जिलों में बारिश के साथ ओलों की मार, फसलों को हुआ नुक्सान, जानिए आगे कैसा रहेगा मौसम

हरियाणा राज्य में पश्चिमी विक्षोभ के आंशिक प्रभाव से राज्य के ज्यादातर क्षेत्रों में मौसम में बदलाव अगले दो दिनों तक  जारी रहने की संभावना है।
 | 
हरियाणा के इन जिलों में बारिश के साथ ओलों की मार

Haryana Weather Updates : हरियाणा राज्य में पश्चिमी विक्षोभ के आंशिक प्रभाव से राज्य के ज्यादातर क्षेत्रों में मौसम में बदलाव अगले दो दिनों तक  जारी रहने की संभावना है। कल 20 मार्च को राज्य के ज्यादातर क्षेत्रों में हवाओं व गरज-चमक के साथ कहीं-कहीं हल्की बारिश की भी संभावना है परंतु 21 मार्च को उत्तर पश्चिमी व दक्षिणी क्षेत्रों में कुछ एक स्थानों पर हल्की बारिश की संभावना है। 

रविवार को भी गुरुग्राम, महेंद्रगढ़-नारनौल और रेवाड़ी में  बारिश और ओलावृष्टि हुई। इस बेमौसम बरसात की मार से किसानों को काफी नुकसान हुआ है। बारिश से सरसों और गेहूं की फसल को 15 से 20 प्रतिशत नुकसान होने का अनुमान है। इसके अलावा बारिश के साथ तेज हवा चलने से खेतों में गेहूं की फसल बिछ गई है। बारिश व ओलावृष्टि से फसल बर्बाद होती देख रेवाड़ी में किसान की हार्ट अटैक से मौत हो गई। 

बता दें कि रविवार को रेवाड़ी के बावल और कुंड क्षेत्र में बारिश के साथ ओलावृष्टि हुई। महेंद्रगढ़ जिले में बारिश-ओले गिरने से गेहूं की फसलें गिर गई। कनीना में हल्के ओले गिरे। नारनौल के नांगल चौधरी में तेज हवा चलने के साथ बरसात और ओलावृष्टि हुई। रोहतक, जींद, झज्जर में हल्की बूंदाबांदी हुई।

रविवार को झज्जर से विधायक गीता भुक्कल ने साल्हावास के कई गांव का दौरा कर क्षतिग्रस्त फसलों का मुआयना किया। किसान और सरपंचों से बात की। उन्होंने पीड़ित किसानों से कहा कि वे सोमवार को विधानसभा में ये मुद्दा उठाएंगी।
 

सरकारी योजनाएं

सक्सेस स्टोरी