हरियाणा के इन इलाकों में सुबह से ही झमाझम बारिश, इन क्षेत्रों में भी तेज रफ्तार हवा के साथ बारिश का अलर्ट जारी; आगे ऐसा रहेगा मौसम
Latest Weather Update: हरियाणा के कई जिलों में मौसम सुबह से ही अंगड़ाई ले रहा है। पलवल में सुबह बुंदाबांदी हुई थी तो अब सोनीपत, पानीपत, फरीदाबाद व आसपास के जिलों में गरज- चमक के साथ बूंदाबांदी शुरू हो गई है। मौसम विभाग ने आज प्रदेश के 16 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया हुआ है।
IMD ने कुछ देर पहले मौसम की ताज़ा भविष्यवाणी करते हुए बताया है कि दिल्ली, एनसीआर, गन्नौर, सोनीपत, खरखौदा, झज्जर, फरुखनगर, सोहना, पलवल, नूंह आसपास के इलाकों में हल्की तीव्रता वाली बारिश/बूंदाबांदी होगी। 6 जिलों में अभी ओरेंज अलर्ट और अन्य जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है।
इस इलाकों में तेज रफ्तार हवा के साथ बारिश
मौसम विभाग के अलर्ट के अनुसार नूंह, पलवल, बल्लभगढ़, सोहना, गुरुग्राम, चरखी दादरी, रेवाड़ी, पटौदी, कोसली, मातनहेल, झज्जर, बहादुरगढ़, बेरी, सांपला, रोहतक, फरीदाबाद, खरखौदा, सोनीपत, गन्नौर, गोहाना में मेघ गर्जन, आकाशीय बिजली के साथ अचानक तेज हवा के साथ हल्की बारिश की संभावना है। यहां हवा की गति 60 km प्रति घंटे तक रहने की संभावना है।
इन इलाकों के लिए भी अलर्ट
दूसरी तरफ फिरोजपुर झिरका, पुन्हाना, होडल, हथीन, तावडू, नांगल चौधरी, नारनौल, अटेली, महेंद्रगढ़, कनीना, भादरा, लोहारू, भिवानी, तोशाम, बावल, कोसली, सिवानी, बवानीखेड़ा, हांसी, हिसार, नारनौंद, गोहाना, जुलाना, इसराना, सफीदों व जींद में हल्की बारिश हो सकती है। यहां 40 km प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की संभावना जताई गई है।
आगे ऐसा रहेगा मौसम
चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार के कृषि मौसम विज्ञान विभाग के अध्यक्ष डा. मदन खीचड़ ने बताया कि राज्य में मौसम आमतौर पर 2 जुलाई तक परिवर्तनशील रहने की संभावना है। राजस्थान के ऊपर एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन बनने और बंगाल की खाड़ी की तरफ से आ रही नमी वाली मानसूनी हवाओं के साथ अब अरब सागर की तरफ से भी हवाएं उत्तर-पश्चिमी क्षेत्र की तरफ बढ़ने लगी हैं।
इसके चलते वातावरण में नमी की मात्रा की अधिकता होने से राज्य के ज्यादातर क्षेत्रों में मानसून की सक्रियता अगले 3 दिनों में बढ़ने की संभावना है। 29 जून से 1 जुलाई के दौरान उत्तरी जिलों में हवा के साथ ज्यादातर स्थानों पर बीच- बीच में मध्यम से तेज बारिश होने की संभावना जताई गई है। जबकि पश्चिमी व दक्षिणी जिलों में इस दौरान कहीं- कहीं हल्की से मध्यम बारिश दर्ज हो सकती है।