nigamratejob-logo

Increase in installment amount: किसानों के लिए बड़ी सौगात, किस्त की राशि में हुई इतनी हजार बढ़ोतरी, चेक करें पूरी डिटेल्स

 | 
Increase in installment amount

Increase in installment amount: किसानों के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी है।  क्योंकि सरकार की ओर से अब एक बड़ी सौगात का ऐलान किया जा सकता है। माना जा रहा है कि सरकार जल्द ही किसानों की किस्त की राशि में दोगुनी बढ़ोतरी कर सकती है, जिसको लेकर चर्चा जोरो पर है।

 मोदी सरकार जल्द ही पीएम किसान सम्मान निधि योजना की किस्त की राशि में अब जल्द ही दोगुना बढ़ोतरी कर सकती है, जिसका ऐलाना किया जाना संभव माना जा रहा है। 

माना जा रहा है कि सरकार किस्त की राशि को 2 हजार रुपये से बढ़ाकर सीधा 4,000 रुपये कर सकती है, जिससे सरकार के भंडार पर दोगुना बोझ बढ़ जाएगा।

 सरकार ने अभी आधिकारिक तौर पर कोई ऐलान नहीं किया है, लेकिन खबरों में इस महीने के आखिर तक का दावा किया जा रहा है।

किस्त की राशि बढ़ने के बाद फिर सालाना आएंगे इतने हजार रुपये

मोदी सरकार की ओर से अगर किस्त की राशि बढ़ाकर अगर 2 हजार रुपये से 4,000 की जाती है तो फिर सालाना दोगुना रकम आना शुरू हो जाएगी। अब तीन किस्तों में 6,000 रुपये ट्रांसफर किए जाते हैं, जिसके बाद फिर सालाना 12 हजार रुपये खाते में डाले जाएंगे। इससे किसान अपनी फसल को सही तरीके से देख भाल सकते हैं।

क़िस्त की राशि को लेकर सरकार के प्रतिनिधियों के बीच हो चुकी है बात 

क़िस्त की राशि में बढ़ोतरी को लेकर लघु-सीमांत किसान इस बात की मांग लंबे समय से करते आ रहे हैं। कई बार तो किसान संगठनों के नेता और सरकार के प्रतिनिधियों के बीच बातचीत भी चुकी है। बावजूद इसके सरकार की ओर से कोई आधिकारिक ऐलान अभी नहीं किया गया है। सरकार के ऐलान का सभी को बड़ी बेसब्री से इंतजार है।

साल में आती हैं तीन किस्त

जानकारी के लिए बता दें कि पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत सरकार हर साल 2,000 रुपये की तीन किस्तें ट्रांसफर करती है। इतना ही नहीं सरकार अब तक इस योजना की 2,000 रुपये की 13 किस्त खाते में डाल चुकी है। आखिरी यानि 13वीं किस्त 27 फरवरी  को खाते में डाली गई थी। किसानों को अब अगली यानि 14 वीं किस्त का इंतजार बड़ी बेसब्री से शुरू हो गया है।
 

सरकारी योजनाएं

सक्सेस स्टोरी