Kisan Karj Mafi Yojana: राजस्थान में इतने किसानों को मिला कर्ज माफी योजना का लाभ, देखें फुल डिटेल्स
Kisan Karj Mafi Yojana: देश के कई हस्सों में आज भी किसानों की कर्ज माफी एक महत्वपूर्ण मुद्दा बनी हुई है, वहीं 2019 में जारी हुई एक रिपोर्ट के आंकड़े देखने के बाद हर कोई हैरान है जी हां, रिपोर्ट के अनुसार देश में प्रति किसान परिवार औसतन 74,121 रुपए के कर्ज में जीवन व्यतीत कर रहा है।
ऐसे में कुछ किसान कर्ज न चुकाने के कारण आत्महत्या तक कर लेते हैं, या उनकी जमीन तक नीलाम हो जाती है। किसानों को ऋण मुक्त करने के लिए राजस्थान सरकार द्वारा लगातार प्रयास किये जा रहे हैं। इसी के तहत वर्ष 2018 एवं 2019 में कृषक ऋण माफी योजना की शुरुआत की गई थी।
हाल ही में विधानसभा की बैठक में चन्द्रभान सिंह आक्या द्वारा किसानों की कर्ज माफी को लेकर सवाल उठा था। उन्होंने अपने सवाल में पूछा कि अभी तक राज्य में कितने किसानों के कर्ज माफ किए गए है? विगत तीन वर्षों में कर्जा नहीं चुकाने के कारण कई किसानों की जमीने सरकारी आदेशों से नीलाम हुई हैं इसकी जानकारी माँगी। जिसका जबाब आयोजना मंत्री ममता भूपेश ने दिया।
विधायक चन्द्रभान सिंह आक्या के प्रश्न पर भूपेश ने बताया कि प्रदेश के किसानों की कर्ज माफी के लिए राज्य सरकार द्वारा कृषक ऋण माफी आदेश 19 दिसम्बर 2018 को जारी किया गया था। उक्त आदेश की क्रियान्विति के लिए केबिनेट के 29 दिसम्बर 2018 के निर्णय की पालना में मंत्रीगण की एक समिति का गठन किया गया।
बता दें कि इस समिति ने समस्त पहलुओं पर विचार-विमर्श कर यह अनुशंषा की कि राष्ट्रीकृत बैंक, शिडयूल्ड बैंक तथा आर.आर.बी. से जुडे वे कृषक जो आर्थिक रूप से संकटग्रस्त हैं और अपना अल्पकालीन फसली ऋण नहीं चुका पा रहे, उनका 30 नवम्बर 2018 की स्थिति में 2 लाख रूपये की सीमा तक का अल्पकालीन फसली ऋण, जो एन.पी.ए. हो गया है, को माफ करने के लिये बैंकों से परामर्श कर वन टाइम सैटलमेंट स्कीम लाई जाए। समिति की अनुशंषा के निर्णय की क्रियान्विति हेतु सहकारिता तथा आयोजना विभाग को नोडल विभाग बनाया गया है।
इतने लाख किसानों का हुआ ऋण माफ
मंत्री ने अपने जबाब में बताया कि सरकार द्वारा 31 दिसम्बर 2022 तक राज्य के सहकारी बैंकों की राजस्थान कृषक ऋण माफी योजना, 2018 (अल्पकालीन) के तहत 7571.83 करोड़ रुपये एवं राजस्थान कृषक ऋण माफी योजना, 2019 (अल्पकालीन) के तहत 20.77 लाख किसानों का 7,855.32 करोड़ रुपये सहित कुल 15,427.15 करोड़ रुपये का अल्पकालीन ऋण माफ किया है।
इसके अतिरिक्त राजस्थान कृषक ऋण माफी योजना, 2019 (मध्यकालीन एवं दीर्घकालीन) के तहत 32,734 लघु एवं सीमांत किसानों का 365.10 करोड़ रुपये का कर्ज माफ कर दिया गया है।