nigamratejob-logo

अमरूद के हिसार सफेदा किस्म के कलमी पौधों के लिए आनलाइन प्रकिया शुरू, इन बातों का विशेष ध्यान रखें किसान

 | 
अमरूद

Fatehabad News: अमरूद के हिसार सफेदा किस्म के पौधे पाने के इच्छुक किसानों के लिए जरूरी खबर सामने आई है। इस किस्म के उच्च गुणवत्ता वाले कलमी पौधे अमरूद उत्कृष्टता केंद्र, भूना पर बिक्री हेतू तैयार किए गए हैं, जिनकी ऑनलाइन बुकिंग बागवानी विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर शुरू हो चुकी है।

डीसी मनदीप कौर ने बताया कि जिला का जो भी किसान हिसार सफेदा किस्म के अमरूद के कलमी पौधे लेना चाहता है, वह बागवानी विभाग की उक्त वेबसाइट पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन करने उपरांत पौधों की बुकिंग कर सकता है। 

उन्होंने बताया कि पौधों की खरीद हेतु पेमेंट की अदायगी ऑनलाइन ई-चालान, पीओएस मशीन तथा नगद भुगतान के माध्यम से की जा सकती है। ऐसे में जो किसान इस उच्च किस्म के पौधों को पाने का इच्छुक है, वो इस आनलाइन प्रकिया में जल्द अपना रजिस्ट्रेशन करें।

उपायुक्त ने बताया कि पौधों की बुकिंग पेमेंट की अदायगी के पश्चात ही कन्फर्म मानी जाएगी तथा यदि व्यक्ति बुकिंग के एक सप्ताह के अंदर-अंदर पेमेंट जमा नहीं करवाते हैं, तो उनकी बुकिंग कैंसिल मानी जाएगी और यदि कोई पौधों की बुकिंग करने उपरांत पेमेंट की अदायगी कर देता है तो उसके बाद यदि वह कैंसिल करवाना चाहता है तो वह बुकिंग कैंसिल नही मानी जाएगी, जिसके लिए वह स्वयं जिम्मेदार होगा।

सरकारी योजनाएं

सक्सेस स्टोरी