किसानों के लिए सौलर ट्यूबवेल 75 प्रतिशत सब्सिडी , ऑनलाइन आवेदन करें
Solar tube well 75 percent subsidy for farmers, apply online
सौलर ट्यूबवेल 75 प्रतिशत सब्सिडी फॉर्म, ऑनलाइन आवेदन करें: हरियाणा में किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी आई है। हरियाणा सरकार की तरफ से किसानों के लिए सौलर ट्यूबवेल के लिए पोर्टल को खोल दिया गया है। किसान भाई फटाफट अपने खेतों में सौलर ट्यूबवेलोें के लिए आवेदन कर सकते हैं।
जानकारी के मुताबिक सोलर पंप के लिए 23 अक्टूबर से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की आखिरी तारीख 7 नवंबर 2023 निर्धारित की गई है।
हरियाणा नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विभाग द्वारा प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा सुरक्षा एवं उत्थान महाभियान योजना के तहत किसानों को 3 से 10 हॉर्स पावर (एचपी) तक के सौर ऊर्जा पम्प 75 प्रतिशत अनुदान पर उपलब्ध करवाए जाएंगे।
कैसे करें आवेदन ?
सोलर पम्प के लिए आवेदन Antyodaya-Saral Portal (saralharyana.gov.in) पर आवेदन करें। इसके लिए किसान को उपरोक्त पोर्टल पर जाकर लॉगिन करना है। इसके लिए किसान की फैमिली आईडी में दर्ज मोबाइल नंबर या सरल आईडी ही लॉगिन आईडी होगी व मोबाइल नम्बर पर प्राप्त ओटीपी आवेदक किसान का पासवर्ड होगा।
लॉगिन करने उपरांत किसान को अपनी प्राथमिकता अनुसार तीन कंपनियों का चयन एवं कम्पनी चयन फॉर्म पोर्टल पर ही उपलब्ध होगा। इसे पोर्टल पर ही विधिवत रूप से भरकर अपलोड करके चालान जनरेट होगा। उसको आरटीजीएस व एनईएफटी के माध्यम से चालान में दर्शाए गए वर्चुअल बैंक अकाउंट (जो कि सभी किसानों का अलग-अलग होगा) में ही बैंक अथवा अपनी नेटबैंकिंग से जमा करना होगा।
नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विभाग द्वारा 3 एचपी से 10 एचपी के सोलर वाटर पम्पिंग सिस्टम केवल उन्हीं किसानों को दिए जाएंगे जो किसान सूक्ष्म सिंचाई जैसे टपका सिंचाई या फव्वारा सिंचाई योजना के तहत सिंचाई करते हो और अपने खेत में जमीनी पाइप लाइन दबाकर सिंचाई करते हो। सोलर पम्प की सम्पूर्ण तकनीकी विशिष्टताओं की जानकारी के लिए विभाग की वेबसाईट http://hareda.gov.in या एमएनआरई की वेबसाईट mnre.gov.in पर देख सकते हैं।