Urea DAP Price 2023: किसानों के लिए जरूरी खबर! अंतर्राष्ट्रीय बाजार में बढ़े खाद के दाम, जानिए अब क्या है यूरिया, डीएपी, एनपीके खाद का भाव
Urea DAP Price 2023: इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे माल की कीमतों में हुई बढ़ोतरी के बावजूद केंद्र सरकार ने यूरिया, डीएपी, एनपीके तथा एमओपी की कीमतों में बढ़ोतरी न करके किसानों को बड़ा तोहफा दिया है। इस फैसले से किसान काफी खुश दिखाई दे रहे हैं।
जानकारी के लिए बता दें कि देश की सबसे बड़ी कंपनी इफको (IFFCO) ने वर्ष 2022 में खरीफ सीजन के लिए उर्वरकों (fertilisers) की कीमतों में किसी भी प्रकार का कोई चेंज नहीं किया है ।
कंपनी द्वारा यूरिया खाद, DAP, NPK और MOP के लेटेस्ट प्राइस शेयर कर दिए हैं। इस रेट लिस्ट के मुताबिक किसानों को सभी प्रकार के उर्वरक बीते साल की कीमतों में ही मिलने वाले हैं।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, केंद्र की मोदी सरकार द्वारा फास्फेटिक और पोटाश उर्वरक पर ख़रीफ सीज़न 2022 (6 महीने) के लिए 60,939 करोड़ रुपए की सब्सिडी देने का फैसला लिया गया है।
आपको यह जानकर बेहद खुशी होगी कि इफको ने खाद व उर्वरक की नई रेट लिस्ट 2022-23 के लिए जारी कर दी है। सरकार द्वारा साल 2022-23 में डीएपी खाद के प्रति बैग पर मिलने वाली सब्सिडी को 1650 रुपये से बढ़ाकर 2501 रुपये कर दिया गया है। आइये जानते हैं लेटेस्ट प्राइस...
यूरिया खाद, DAP, NPK और MOP के लेटेस्ट प्राइस
यूरिया (आयातित) 266.50
DAP 1350
NPK 1470
MOP 1700