Weather Forecast: हरियाणा, पंजाब सहित इन इलाकों में ठंडी हवाओं ने बढ़ाई ठंडक, जाने कब मिलेगी इससे निजात
Weather Forecast : पश्चिमी विक्षोभ के चलते शनिवार और रविवार को हुई बारिश के कारन मौसम में बदलाव आया है। जब से बारिश हुई है तभी से हरियाणा, पंजाब, दिल्ली सहित पूरे उतर भारत में ठंडी हवा ने ठिठुरन बड़ा रखी है। दिन में धूप तो खिल रही है लेकिन ठंडी हवा का दौर जारी है। मौसम विभाग का मानना है कि यह दौर अभी इसी तरह जारी रहेगा।
स्काईमेट के मुताबिक अगले 24 घंटे में तटीय तमिलनाडु में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक या दो स्थानों पर भारी बारिश की सम्भावना है। अंडमान- निकोबार द्वीप समूह, तमिलनाडु के अंदरूनी हिस्सों और दक्षिण केरल में भी हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। बिहार, झारखंड, ओडिशा, पश्चिम बंगाल और असम में भी हल्की बारिश हो सकती है।
इसके साथ ही जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और लद्दाख में हल्की बारिश और हिमपात हो सकता है। उत्तराखंड, सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश के ऊंचे इलाकों में भी बर्फबारी हो सकती है। पूरे उत्तर पश्चिम और मध्य भारत में न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री की गिरावट आ सकती है।
दिल्ली-एनसीआर की बात करें तो यह क्षेत्र शुष्क बना रहेगा और सूखी ठंड का सामना करेगा। मौसम एजेंसी के अनुसार एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ 2 फरवरी के आसपास पश्चिमी हिमालय के पास पहुंचेगा।