nigamratejob-logo

Weather Forecast : हरियाणा, पंजाब और दिल्ली एनसीआर सहित इन इलाकों में होगी बारिश, देखिये मौसम पूर्वानुमान

 देश में हो रही बेमौसमी बरसात रुकने का नाम नहीं ले रही है। इस बरसात की वजह से मौसम में बदलाव हो रहा है। 
 | 
Weather Forecast : हरियाणा, पंजाब और दिल्ली एनसीआर सहित इन इलाकों में होगी बारिश, देखिये मौसम पूर्वानुमान

Weather Forecast : देश में हो रही बेमौसमी बरसात रुकने का नाम नहीं ले रही है। इस बरसात की वजह से मौसम में बदलाव हो रहा है। जहां फरवरी के लास्ट में मौसम में बहुत गर्मी थी वही अब मार्च के लास्ट में ठंडक महसूस की जा सकती है। इस बरसात से जहां मौसम परिवर्तन हुआ है वहीं  गेहूं और रबी की फसलों का नुकसान हुआ है। 

मौसम विभाग का कहना है कि अभी इस बेमौसमी बारिश से राहत नहीं मिलने वाली है। मौसम विभाग के अनुसार हरियाणा और आसपास के क्षेत्रों पर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है। 

 इसके साथ अगर पिछले 24 घंटों की बात की जाए तो तटीय आंध्र प्रदेश में कुछ जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ीं। 

उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों, छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों, झारखंड, आंतरिक ओडिशा, बिहार, पूर्वोत्तर भारत, तमिलनाडु, तटीय आंध्र प्रदेश और पश्चिमी राजस्थान के कई इलाकों में भी बरसात हुई है। 

मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटों में पंजाब, राजस्थान, गुजरात, पूर्वी मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, पूर्वी विदर्भ और तेलंगाना के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश और गरज के साथ छींटे पड़ सकते हैं।  पूर्वोत्तर भारत, ओडिशा के कुछ हिस्सों, पश्चिम बंगाल, झारखंड और उत्तर प्रदेश के तराई क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। 

राजधानी दिल्ली, एनसीआर, पंजाब, हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और राजस्थान में 24 मार्च को मध्यम हवाओं के साथ छिटपुट बारिश और ओलावृष्टि हो सकती है।  इस दौरान ठंडी हवाएं भी चलेंगी, जिससे मौसम में ठंड का अहसास होगा और रात में लोगों को कंबल ओढ़ने की जरूरत महसूस होगी।  

सरकारी योजनाएं

सक्सेस स्टोरी