nigamratejob-logo

Weather News: नया पश्चिमी विक्षोभ होगा सक्रिय, इन जगहों पर होगी झमाझम बारिश; यहां जानें मौसम पूर्वानुमान

 | 
Weather News

देश के कई हिस्सों में अब तापमान लगातार बढ़ रहा है। वहीं, मौसम विभाग द्वारा जारी अपडेट में भी कहा गया है कि हिमालयी क्षेत्र में 18 से 21 फरवरी के बीच बारिश या बर्फबारी होने की संभावना है। दूसरी ओर उत्तर पश्चिम भारत के कई क्षेत्रों में न्यूनतम तापमान 9 से 10 डिग्री के बीच पहुंच गया है। साथ ही पहाड़ी इलाकों में कल बर्फबारी देखने को मिल सकती है। 

ताजा पश्चिमी विक्षोभ आने की उम्मीद

विभाग द्वारा जारी अपडेट में बताया गया है कि 18 फरवरी की शाम को पश्चिमी हिमालय पर ताजा पश्चिमी विक्षोभ आने की उम्मीद है। जिससे मौसम प्रणाली कुछ और समय तक बनी रहेगी, 21 फरवरी तक पहाड़ों पर मौसम प्रभावित रहने वाला है। जम्मू और कश्मीर में अधिक गतिविधि होने की संभावना है, इसके बाद हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में इसका असर देखने को मिलेगा।

निचले और मध्य इलाकों में बदलवाई

जानकारी के अनुसार मौजूदा पश्चिमी विक्षोभ काफी हल्का है जो ज्यादातर जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के ऊंचाई वाले इलाकों को प्रभावित कर रहा है। निचले और मध्य इलाकों में आसमान में बादल छाए हुए हैं। इसके अलावा हल्की तीव्रता के साथ छिटपुट बारिश और हिमपात की उम्मीद है।

इस दिन होगी बर्फबारी

बता दें कि गुलमर्ग और पहलगाम जैसे रिसॉर्ट्स में 19 और 20 फरवरी को बर्फबारी देखने को मिल सकती है, इन 2 दिनों में श्रीनगर, पटनीटॉप, मनाली और शिमला जैसी निचली पहाड़ियों में बारिश और गरज के साथ बौछारें देखी जा सकती हैं। मसूरी और नैनीताल में हल्की बारिश होने की संभावना जताई गई है।

हवा के पैटर्न में होगा बदलाव

पश्चिमी विक्षोभ का हरियाणा, पंजाब और राजस्थान के कुछ क्षेत्रों पर एक प्रेरित चक्रवाती परिसंचरण होगा। इससे उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में हवा के पैटर्न में बदलाव देखने को मिलने वाला है। इसलिए, इन हिस्सों में मौसम की स्थिति में बदलाव आने की संभावना है। 

जानकारी के अनुसार जम्मू, कठुआ, पठानकोट, गुरदासपुर, रोपड़, चंडीगढ़, ऋषिकेश और देहरादून समेत कई हिस्सों में 20 और 21 फरवरी को आसमान में बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश होने की संभावना जताई गई है।
 

सरकारी योजनाएं

सक्सेस स्टोरी