nigamratejob-logo

Weather Today Updates: चार से सात मार्च तक होगी इन राज्यों में बारिश, IMD ने जारी किया अलर्ट

 | 
Weather Today Updates

Weather Updates: देश के ज्यादातर हिस्सों में गर्मी पड़ने लगी है, कई जगहों पर तो अभी से तापमान में काफी बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। इस बीच आईएमडी ने कई राज्यों के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया है। 

बताया जा रहा है कि भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक उत्तर महाराष्ट्र, दक्षिण मध्य प्रदेश और गुजरात में शनिवार यानि आज से अगले मंगलवार तक हल्की बारिश का अनुमान लगाया गया है। इसके अलावा हल्की से मध्यम तीव्रता की आंधी भी अलग-अलग जगहों को प्रभावित करेगी। आईएमडी ने आज पश्चिम मध्य प्रदेश, कल पूरे मध्य प्रदेश और सोमवार-मंगलवार को पूर्वी मध्य प्रदेश के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।

वहीं तापमान को लेकर आईएमडी का कहना है कि अगले दो दिनों के दौरान मध्य भारत के तापमान में कोई महत्वपूर्ण बदलाव नहीं होगा, लेकिन इसके बाद तापमान लगभग 2 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है। वहीं पश्चिम भारत में अगले दो दिन अधिकतम तापमान 2-3 डिग्री सेल्सियस बढ़ने की संभावना है। आपको बता दें कि फरवरी के महीने में भी गर्मी ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे। मौसम विभाग का कहना है कि इस बार गर्मी के कई और रिकॉर्ड भी टूट सकते हैं।

आईएमडी ने हीटवेव (Heatwave) को लेकर भी अलर्ट जारी किया है। मार्च महीने में उत्तर भारत के कुछ हिस्सों में औसत तापमान 40 से 42 डिग्री तक पहुंच सकता है और भयंकर हीटवेव या लू लोगों को परेशान कर सकती है. सामान्य तौर पर उत्तर भारत में हीटवेव का असर मई-जून के महीने में देखा जाता है लेकिन इस बार मई-जून वाली स्थिति फरवरी-मार्च में ही बनने की उम्मीद है।
 

सरकारी योजनाएं

सक्सेस स्टोरी