nigamratejob-logo

Wheat News: गेंहू की फसल पकने से पहले ही हुई बुक, किसान की चांदी के पीछे का क्या है कारण?

 | 
Wheat News

Wheat News: गेहूं की फसल आपके लिए किसी चांदी से कम नहीं है लेकिन इसके लिए प्रयास करने बहुत जरूरी है। यही एक उदाहरण सामने आया है। राजस्थान के भरतपुर जिले के पीपला गांव के किसान दिनेश तेंगुरिया (Farmer Dinesh Tenguria) ने कड़ी मेहनत और एडवांस खेती की और सफलता पाई।


दरअसल दिनेश ने उत्तर प्रदेश के वाराणसी से गेहूं (Wheat) की कुदरत 8, 9 किस्म का बीज मंगाकर फसल तैयार की। इसकी बाल की लंबाई 9 से 11 इंच है यानि कुल पौधे की लंबाई 3 फीट। 
किसान दिनेश तेंगुरिया (Farmer Dinesh Tenguria) की गेहूं की फसल व्यापारी को इतनी पसंद आई कि फसल कटने से पहले ही गेहूं के बीज के लिए एडवांस बुकिंग हो चुकी है। बताया जा रहा है कि जब ये बात इलाके में फैली तो, देशभर से उनके पास हजारों की संख्या में कॉल आ रहे हैं और बीज की एडवांस बुकिंग हो रही है।

किसान ने दावा किया है कि इस गेंहू की फसल से किसानों को कम लागत में दोगुना मुनाफा होगा। दिनेश के मुताबिक वाराणसी के रहने वाले प्रकाश राय रघुवंशी से गेहूं की किस्म कुदरत आठ और नौ (Nature Eight and Nine) का बीज उन्होंने 10 हजार रुपये प्रति क्विंटल की कीमत से खरीदा था।
जिसके बाद करीब 1 हैक्टेयर में इस फसल की बुवाई की। अब फसल लगभग तैयार हो चुकी है. इसकी पैदावार 1 एकड़ में 100 मन हुई है। अब वो इस बीज को 5000 रुपये प्रति क्विंटल के हिसाब से दे रहे हैं। 

किसान दिनेश तेंगुरिया (Farmer Dinesh Tenguria) का कहना है इस गेहूं की किस्म से किसान को कम लागत में अधिक मुनाफा (More Profitable) होगा. अगर आप इस बीच को खरीदना चाहते हैं तो दिए गए मोबाइल नंबर 9785914610, 7976110013 पर संपर्क कर सकते हैं। बताया जा रहा है कि फसल देखने के लिए जिले के कृषि अधिकारियों समेत लोग भी बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं।

सरकारी योजनाएं

सक्सेस स्टोरी