nigamratejob-logo

Wheat Price: खुशखबरी! सरकार ने इतने रुपये सस्ता किया गेहूं, जरूरत पड़ने पर सरकार फिर उठा सकती है कदम, जानें पूरी खबर

 | 
Wheat Price

Wheat Price: गेहूं के दामों में कमी लाने के लिए सरकार अनेक योजना बना रही है। सरकार ने जब करीब 30 लाख टन अनाज को खुले बाजार में बिक्री का निर्णय लिया तो इससे थोक और खुदरा बाजार में गेहूं की कीमतें प्रति किग्रा 5 रुपये तक कम हो गईं। इसकी जानकारी केंद्रीय खाद्य सचिव संजीव चोपड़ा ने बुधवार को दी है। 

साथ में उन्हों ने बताया कि इसके लिए अलग से कदम उठाये जायेंगे। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार आमजन को और अधिक सस्ता गेहूं उपलब्ध कराना चाहती है। इसके लिए कवायद चल रही है। गेहूं की कीमत कम करने के लिए जो भी संभव होगा। वो कदम उठाए जाएंगे।   
 
आगे भी इसमें गिरावट के आसार

फूड सेक्रेटरी के मुताबिक जनवरी में ओएमएसएस का एलान किया गया था जिसके बाद से गेहूं की कीमतें गिरी हैं। होलसेल मार्केट में इसकी कीमत अब 3000 रुपये से गिरकर 2500 रुपये प्रति कुंतल के नीचे आ गया है  और अब आगे भी इसमें गिरावट के आसार हैं।

 इसके अलावा खुदरा कीमतें भी 3300-3400 रुपये से टूटकर 2800-2900 रुपये प्रति कुंतल पर आ गया है। केंद्र सरकार ने इस प्रक्रिया के बाद गेहूं की कीमत कम होने की उम्मीद जताई थी, जोकि दिख भी रही है। वहीं, आने वाले दिनों में कीमत और अधिक कम होने की संभावना है।  

सरकारी योजनाएं

सक्सेस स्टोरी