हरियाणा के इस भाजपा नेता की हुई किरकिरी, दिग्विजय चौटाला का उड़ाया था मजाक, अब मांगनी पड़ी माफी

हरियाणा में जेजेपी महासचिव दिग्विजय चौटाला पर अभद्र टिप्पणी करने वाले चरखी दादरी के बीजेपी जिलाअध्यक्ष सतेंद्र परमार की अब चौतरफा निंदा हो रही है। खुद को मुश्किल में देख सतेंद्र परमार ने दिग्विजय चौटाला से माफी मांगी है और अपने शब्दों के लिए खेद जताया है।
अपने बयान से पलटे परमार
दरअसल चरखीदादरी के भाजपा जिला अध्यक्ष सतेंद्र परमार ने जेजेपी महासचिव दिग्विजय चौटाला पर जिला परिषद चुनाव में जीत के बाद निजी टिप्पणी की थी। जिसके बाद उनके बयान की दादरी में हर तरफ निंदा होने लगी। अपने आप को चौतरफा घिरा देख सतेंद्र परमार ने कहा है कि वो अपने बयान के लिए दिग्विजय चौटाला से क्षमा मांगते हैं। अपने शब्दों से फजीहत झेल रहे सतेंद्र परमार ने ये भी कहा कि उन्हें अपने बयान पर खेद है और वो अपने शब्द वापस लेते हैं।
दिग्विजय चौटाला का बनाया था मज़ाक
सतेंद्र परमार ने अपने बयान में कहा था कि दिग्विजय चौटाला अपने सगाई छोड़कर आए हैं। उन्होंने भारी भीड़ में कहा था कि वो ऐसा इसलिए कर रहे हैं कि उन्हें डर है कि कहीं कुर्सी के साथ लड़की भी उन्हें छोड़कर ना चली जाए। इस बात पर भीड़ में काफी देर तक हंसी मजाकर चलता रहा। हालांकि जब उनके बयान की निंदा होने लगी तो सतेंद्र परमार ने वीडियो जारी कर माफी मांगी और उन्होंने ये कहा कि ‘मैं दिग्विजय जी का सम्मान करता हूं पार्टी के माध्यम से भी और प्रतिष्ठा के माध्यम से भी’।