nigamratejob-logo

हरियाणा में पेयजल कनेक्शन नहीं करवाया परिवार पहचान पत्र से लिंक, तो अब होगी सख्त कानूनी कार्रवाई, पढ़ें पूरी खबर

 | 
हरियाणा में पेयजल

जिन उपभोक्ताओं ने पानी व सीवरेज के कनेक्शन को परिवार पहचान पत्र से लिंक नहीं करवाया है उन भक्तों के कनेक्शन काटे जाएंगे। जन वस्था विभाग द्वारा करवाए गए सर्वे के अनुसार अब तक 49.53% सर्वे का कार्य संपन्न हो चुका है। इसमें सफीदों मैं सबसे ज्यादा 99.76 प्रतिशत में जींद में सबसे कम 33.01 प्रतिशत पेयजल कनेक्शन को परिवार पहचान पत्र से लिंक करवाया गया है।

इसके अलावा उचाना में 84.06% जुलाना मे 74.01 प्रतिशत वन नरवाना शहर में 47.51 प्रतिशत पेयजल कनेक्शन को परिवार पहचान पत्र से लिंक करवाया गया है। परिवार पहचान पत्र के साथ पेयजल कनेक्शन लिंक करवाने को लेकर जन स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा है। 29 जनवरी तक परिवार पहचान पत्र से लिंक नहीं करवाने पर उपभोक्ताओ  के कनेक्शन काट दिए जाएंगे. और उनके खिलाफ सख्त कानूनी और विभागीय कार्रवाई होगी.।

विभागीय टीम में घर-घर जाकर डाटा कर रही हो Online

विभाग की 10 टीम में घर-घर जाकर परिवार पहचान पत्र का डाटा ऑनलाइन कर रही है। डाटा लिंक नहीं करवाने वाले उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटने के लिए एक विशेष टीम का गठन भी किया गया है।

शहर वासियों को नलों पर टेप लगवाने के लिए कर रहे प्रेरित

जन स्वास्थ्य विभाग के जिला सलाहकार रणधीर मताना ने बताया कि जिन उपभोक्ताओं के घर काफी दिनों से बंद है या फिर जो उपभोक्ताओं शहर छोड़ कर जा चुके हैं। या जिन उपभोक्ताओं की काफी प्रयास के बाद कोई जानकारी नहीं मिल पा रही है। उन्हें सर्वे में अन्य में डाल दें।  इसके साथ शहरवासियों को नलों पर टेप लगवाने के लिए भी प्रेरित करें ताकि जल संरक्षण किया जा सके।

सरकारी योजनाएं

सक्सेस स्टोरी