nigamratejob-logo

Gold Rates Today : आसमान को छू रही है गोल्ड की कीमतें, लगातार तेजी जारी, जानिए आज का लेटेस्ट प्राइस

 | 
Gold Rates

Gold Rates Today : गोल्ड की कीमतों में लगातार तेजी जारी है। वैसे तो यह उतार-चढ़ाव चलता ही रहता है। सर्राफा बाजार के विशेषज्ञों का कहना है कि सोने की दर में उतार-चढ़ाव के कई कारण हैं, जैसे अंतरराष्ट्रीय बाजार में मुद्रा की कीमतों में बदलाव, मुद्रास्फीति, केंद्रीय बैंकों में सोने के भंडार, उनकी ब्याज दरें, आभूषण बाजार, भौगोलिक तनाव, व्यापार युद्ध और कई अन्य। कहा जाता है कि यह कारक सोने के दाम को प्रभावित करते हैं।

कितना महंगा हुआ सोना-चांदी?
राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोने का भाव 295 रुपये की तेजी के साथ 57,217 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है।  वहीं, पिछले कारोबारी सत्र में सोना 56,922 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था। इसके अलावा चांदी की कीमत 63 रुपये की गिरावट के साथ 68,779 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई।


सिटी  22 कैरेट सोना 10 ग्राम  24 कैरेट 10 ग्राम  सोना चांदी प्रति 1 किलो
दिल्ली  रु. 52,500 रु.  57,270 रु. 72,300
चेन्नई रु. 53,230 रु. 58,070 रु. 74,700
कोलकाता रु. 52,300 रु. 57,110 रु. 72,300
मुंबई रु. 52,300 रु. 57,110 रु. 72,300


मिस्ड कॉल से जानें भाव

आर आप 22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड ज्वेलरी के खुदरा रेट जानना चाहते है तो  8955664433 पर कॉल सकते है। (Gold Silver Price Today) कुछ ही टाइम में आपको SMS के जरिये से दाम देखने को मिल जायेंगे। वहीं आपको बता दें कि आप लगातार अपडेट के लिए ऑफिसियल वेबसाइट www.ibja.com या ibjarates.com पर जा कर रेट्स देख सकते है।

सरकारी योजनाएं

सक्सेस स्टोरी