nigamratejob-logo

Haryana BPL Ration Card List: हरियाणा में BPL राशन कार्ड की नई लिस्ट हुई जारी, यहां चेक करें अपना नाम

 | 
HARYANA BPL RATION CARD

Haryana BPL Ration Card List: हरियाणा सरकार की तरफ से लगातार गरीब परिवारों को समृद्ध और मजबूत बनाने की दिशा में कई Schemes चलाई जाती है. इन योजनाओं का मुख्य उद्देश्य गरीब परिवारों की Help करना होता है. सरकार की तरफ से अनेक योजनाएं गरीब परिवारों के लिए चलाई जा रही है. अंतोदय का उदय इसी भावना को लेकर सरकार ने हरियाणा में BPL श्रेणी की Income सीमा में बढ़ोतरी की है. पहले हरियाणा में एक लाख 20 हजार तक की Income वाले परिवारों को BPL में शामिल किया जाता था, परंतु अब सीएम Manohar Lal खट्टर के प्रयासों से लोगों को और समृद्ध और मजबूत बनाने के प्रयास किए गए हैं.

हरियाणा सरकार ने किया BPL के नियमों में बदलाव 

इसी वजह से सरकार ने Income सीमा को 1 लाख 20 हजार रूपये से बढ़ाकर एक लाख 80 हजार रूपये कर दिया है. अब 1 लाख 80 हजार रूपये से कम आय वाले परिवार को BPL श्रेणी में माना जाएगा. मौजूदा समय में प्रदेश में डेढ़ साल से लोगों के राशन कार्ड नहीं बने हैं. अब लंबे समय के बाद फिर से राशन कार्ड बनने की प्रक्रिया शुरू होगी. बता दें कि अभी कुरुक्षेत्र और सिरसा जिले में यह प्रक्रिया शुरू हो रही है, बाकी जिलों के लोगों को अभी इसके लिए थोड़ा और इंतजार करना होगा.

लिस्ट में नाम चेक करने के लिए यहां क्लिक करें।

जल्द फिर से बनाए जाएंगे नए राशन कार्ड  

खाद्य एवं आपूर्ति विभाग की तरफ से पूरे प्रदेश में Rasan Card बनाए जाने की File सरकार को भेज दी गई है. वहां से मंजूरी मिलने के बाद राज्य में नए Rasan Card बनने शुरू हो जाएंगे. बता दें कि मौजूदा समय में सभी राशन कार्ड Online बनेंगें. खास बात यह है कि बीपीएल और एवाई कार्ड अब परिवार पहचान पत्र में दर्ज Income के अनुसार ही बनाए जाएंगे. परिवार पहचान पत्र PPP की वजह से नए राशन कार्ड पर February 2020 में रोक लगाई गई थी.

लिस्ट में नाम चेक करने के लिए यहां क्लिक करें।

सरकारी योजनाएं

सक्सेस स्टोरी