nigamratejob-logo

Haryana Roadways E Ticket: हरियाणा रोडवेज बसों में अब नहीं मिलेगी कागजी टिकट, जानिये क्या है नया फॉर्मूला

 | 
Haryana Roadways

Haryana Roadways E Ticket: हरियाणा राज्य परिवहन ने भी डिजिटलाइजेशन की तरफ तेजी से कदम बढ़ाने शुरू कर दिए हैं। इसके तहत रोडवेज कंडक्टरों को कागज की टिकटों व पंच से पूरी तरह छुटकारा दिलाए जाने की कवायद जारी है।
हरियाणा के अलग अलग रोडवेज डिपो के कंडक्टर भी जल्द ही मशीनों से टिकट काटते नजर आएंगे। ई टिकटों के जारी होने से कंडक्टरों द्वारा किए जाने वाले भ्रष्टाचार की शिकायतें भी बंद हो जाएगी। 

इन मशीनों के रखने की व्यवस्था अलग से की गई है। योजना के तहत जल्द ही सभी कंडक्टरों के लिए प्रशिक्षण प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। डिपो के तमाम कंडक्टरों को इन मशीनों को चलाने व रखरखाव बारे तफ्सील से जानकारी दी जाएगी. इसके बाद डिपो की सभी बसों में कागज की टिकटों की बजाए मशीनी टिकट देने की व्यवस्था लागू हो जाएगी।

विभागीय अधिकारियों के अनुसार अगले महीने के पहले हफ्ते से ई-टिकटिंग प्रणाली के माध्यम से टिकट काटे जाने शुरू हो जाएंगे. ई-टिकटिंग व्यवस्था से हर बस में मौजूद सवारियों की संख्या परिवहन विभाग के अधिकारियों के पास ऑनलाइन मौजूद रहेगी. मुख्यालय बैठे अधिकारी एक क्लिक भर में यह जान सकेंगे कि सिरसा डिपो की किस बस में किस समय, किस रूट पर, कितने यात्री सवार हुए और आमदन कितनी हुई।


हरियाणा रोडवेज को होंगे ये फायदे 

इससे राजस्व लीकेज पूरी तरह रूकेगी।
रोडवेज में छूट लेने वाले लोगों की पहचान होगी।
फर्जी पास पर चलने वालों पर रोक लगेगी।
टिकट आदि बनाने में लगने वाले कागज की बचत होगी।
हरियाणा रोडवेज को मिलेगा डिजिटली डाटा।
बसों का आसानी से संचालन किया जा सकेगा।
ऑफलाइन व क्रेडिट, डेबिट व प्रीपेड कार्ड से भुगतान हो सकेगा।

सरकारी योजनाएं

सक्सेस स्टोरी