nigamratejob-logo

तुलसी पर ना करें इन दो दिनों तक जल अर्पित, मां लक्ष्मी हो जाएंगी नाराज

 | 
Vastu Tips, Tulsi, Vastu Shastra, Faith, Religion, Dharm, Astha, Importance of Tulsi, Tulsi story, Tulsi worship method

Vastu Tips : हिंदू धर्म में तुलसी का विशेष महत्व है. माना जाता है कि तुलसी के दर्शन मात्र से सारे पाप नष्ट हो जाते है, रोजाना जल आर्पित करने से यम भय नहीं रहता और तुलसी का पौधा रोपने से कृष्ण भक्ति मिल में बढ़ोत्तरी होती है. 

अगर तुलसी को श्रीहरि के चरण में अर्पित किया जाएं तो कृष्ण प्रेम मिलता है. साक्षात मां लक्ष्मी स्वरूपा तुलसी के पौधे की एक पौराणिक मान्यता है कि वृंदा नाम की एक पवित्र महिला थी. श्रीहरिविष्णु की कृपा से उसने पौधे के रूप में जन्म लिया था. 

वर्तमान में श्रीकृष्ण तुलसी, लक्ष्मी तुलसी, राम तुलसी, भू तुलसी, नील तुलसी, श्वेत तुलसी, रक्त तुलसी, वन तुलसी या फिर ज्ञान तुलसी के नाम से कई प्रकार तुलसी के पौधे के हैं. लेकिन तुलसी पर जल अर्पित करने के नियमों को बनाना जरूरी है.


रविवार और एकादशी के दिन तुलसी माता श्रीविष्णु के लिए व्रत रखती हैं. विश्राम करती है और निंद्रा लेती हैं. ऐसे में इन दो दिन तुलसी में जल अर्पित ना करें. वरना मां लक्ष्मी नाराज हो जाती हैं.

जल अर्पित करते हुए ध्यान दें जल बहुत ज्यादा या बहुत कम ना हो, दोनों ही तरीकों से पौधा नष्ट हो सकता है.

सरकारी योजनाएं

सक्सेस स्टोरी