nigamratejob-logo

IAF Plane Crash : सुखोई-30 और मिराज 2000 समेत 3 विमान क्रैश, इन राज्यों में हुआ हादसा

 | 
IAF Plane Crash

Jet Crash In Rajasthan : सुबह-सुबह दो बड़े हादसे हो गए हैं।  राजस्थान और मध्य प्रदेश में एक के एक दो बड़े हादसे हो गए हैं। एमपी के मुरैना में भारतीय वायु सेना के दो और राजस्थान के भरतपुर में 1 चार्टेड एयरक्राफ्ट क्रैश हो गया है। हादसे में विमानों के परखच्चे उड़ गए हैं. राहत-बचाव कार्य जारी है।

चार्टेड एयरक्राफ्ट भी क्रैश

भरतपुर में क्रैश हुए चार्टेड एयरक्राफ्ट ने आगरा से उड़ान भरी थी। वहीं, मुरैना में दुर्घटनाग्रस्त विमानों ने ग्वालियर एयर बेस से टेक ऑफ किया था। भरतपुर के डीएम आलोक रंजन ने कहा कि एक चार्टेड एयरक्राफ्ट भरतपुर के पास क्रैश हो गया है। पुलिस और प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंच गई हैं।

सुखोई- 30 और मिराज- 2000 एयरक्राफ्ट क्रैश

मुरैना में एक सुखोई- 30 और एक मिराज- 2000 एयरक्राफ्ट क्रैश हो गया है। सुखोई-30 और मिराज-2000 ने ग्वालियर एयर बेस से उड़ान भरी थी। यहां एक अभ्यास चल रहा था। इस हादसे में दो पायलट घायल हो गए हैं।

सरकारी योजनाएं

सक्सेस स्टोरी