7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों की हुई बल्ले-बल्ले, DA में की 4% बढोतरी, इतनी बढ जाएगी सैलरी
7th Pay Commission Latest News: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर है। दरअसल, सरकार ने महंगाई भत्ते (dearness allowance) में 4 प्रतिशत की बढ़ोतरी का ऐलान किया है। इसी के साथ अब केंद्रीय कर्मचारियों का भत्ता बढ़कर 42 प्रतिशत हो गया है। आपको बता दें कि यह 1 जनवरी 2023 से जून 2023 तक के लिए लागू है। इसी तरह, केंद्र सरकार ने पेंशनर्स की महंगाई राहत (Dearness Relief) में भी 4 प्रतिशत की बढ़ोतरी की है।
सरकार के ताजा फैसले से 1 करोड़ से ज्यादा केंद्रीय कर्मचारी और पेंशनर्स को फायदा होगा। केंद्र सरकार की कैबिनेट मीटिंग के बाद केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने इस बढ़ोतरी की जानकारी दी है। अनुराग ठाकुर ने बताया कि इस बढ़ोतरी की वजह से सरकार पर 12000 करोड़ रुपये से ज्यादा का बोझ आएगा।
कितनी बढ़ जाएगी सैलरी: केंद्र सरकार के ताजा फैसले से केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी में बड़ा इजाफा होगा। अगर केंद्रीय कर्मचारी की बेसिक सैलरी 25500 रुपये प्रति माह है तो उसे बढ़ोतरी के बाद महंगाई भत्ते के तौर पर 10,710 रुपये मिलेंगे। वर्तमान में 38 फीसदी के हिसाब से 9690 रुपये का भत्ता बनता है। कहने का मतलब है कि ताजा बढ़ोतरी के बाद केंद्रीय कर्मचारियों के भत्ते में 10710 रुपये - 9690 रुपये = 1020 रुपये का इजाफा हुआ है।
उज्ज्वला पर भी तोहफा: इसके अलावा अनुराग ठाकुर ने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना पर भी एक अहम ऐलान किया। साल 2022 में उज्जवला के लाभार्थियों को साल में 12 सिलेंडर और एक सिलेंडर पर ₹200 की सब्सिडी देने का निर्णय लिया गया था। अंतरराष्ट्रीय दामों में अभी कोई बड़ा बदलाव नहीं आया है तो इस सब्सिडी एक साल तक और बढ़ाने का निर्णय किया गया है।