nigamratejob-logo

7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचार‍ियों के खिल उठे चेहरे, सरकार ने DA को लेकर किया बड़ा ऐलान, जान‍िए क‍ितना हुआ फायदा

 | 
7th pay commission

7th Pay Commission DA Hike: देश के एक करोड़ से ज्यादा केंद्रीय कर्मचारी और फेंशनर्स के लिए बहुत ही अच्छी खबर है। इन्हें एकबार फिर खुशखबरी मिलने वाली है। एकबार फिर इनके महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी की गहमागहमी शुरू हो गई है। सबकुछ ठीक रहा तो केंद्रीय कर्मचारियों को अगले महीने यानी जुलाई में खुशखबरी मिल सकती है।

AICPI इंडेक्सम में बढ़ोतरी

दरअसल केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते का आंकलन एआईसीपीआई इंडेक्स के आसार पर होता है। एआईसीपीआई इंडेक्स में एकबार फिर बढ़ोतरी दर्ज की गई है। यह इंडेक्स जनवरी में 132.8 अंक पर रहा था। जो फरवरी महीने में 0.1 अंक कम होकर 132.7 अंक पर आ गया। वहीं मार्च महीने के दौरान यह आंकड़ा 0.6 अंक बढ़कर 133.3 अंक पर पहुंच गया। जबकि अप्रैल में 0.9 फीसदी एआईसीपीआई प्वॉइंट बढ़कर 134.2 हो चुका है। हालांकि अभी मई और जून के AICPI इंडेक्स् के नंबर आना बाकी हैं। बाकी चार महीनों की तरह इसमें भी तेजी आने की उम्मीआद है। डीए के 4 प्रत‍िशत बढ़ने के आसार है।

1 जुलाई से म‍िलेगा डीए हाइक

केंद्रीय कर्मचार‍ियों को अगला डीए हाइक (DA Hike) 1 जुलाई से म‍िलेगा. हालांक‍ि, इसका ऐलान सरकार की तरफ से स‍ितंबर या अक्टूमबर में क‍िये जाने की उम्मी द है. दरअसल, AICPI इंडेक्स् का अप्रैल महीने तक का आंकड़ा आया है. मई और जून का आंकड़ा आने के आधार पर ही कैब‍िनेट की तरफ से अगले डीए की घोषणा की जाएगी. लेक‍िन जुलाई 2023 से लागू होने वाले महंगाई भत्ते के बारे में पता चल गया है. अब यह कंफर्म हो गया है क‍ि इस बार महंगाई भत्तेत में 4 प्रत‍िशत का इजाफा होगा.

46 फीसदी के पार जाएगा डीए का आंकड़ा

दरअसल, इसके एक फॉर्मूले के बारे में पता लग गया है. इसके आधार पर की गई कैलकुलेशन से साफ है कि इस बार पक्काल 4 प्रत‍िशत डीए की बढ़ोतरी होने जा रही है. जानकारों के अनुसार प्राइस इंडेक्स रेश्यो में ज‍िस तरह मूवमेंट आ रहा है, उससे DA 42 प्रत‍िशत से बढ़कर 46 फीसदी के पार जाता दिखाई दे रहा है. अभी अप्रैल के नंबर आए हैं और AICPI इंडेक्स 134.2 प्वाइंट पर पहुंच गया है. इसके अलावा DA स्कोर 45.06 पर है. अगले दो महीने में इंडेक्स 46.40 पर पहुंचने की उम्मी्द है. इसका मतलब DA में 4% की बढ़ोतरी तय है.

सरकारी योजनाएं

सक्सेस स्टोरी