nigamratejob-logo

ITBP के इन पदों पर आवेदन की अंतिम तारीख बढी, अब इस दिन तक कर सकेंगे आवेदन

 | 
ITBP RECRUITMENT 2022

ITBP Recruitment 2022: इंडो तिब्बतन बॉर्डर पुलिस फोर्स (ITBP) में निकले कॉन्स्टेबल के पदों पर भर्ती (ITBP Recruitment 2022) के लिए आवेदन की आखिरी तारीख बढ़ा दी गई है। पहले आवेदन करने की आखिरी तारीख 17 सितंबर थी, लेकिन अब इस भर्ती के लिए 1 अक्टूबर तक आवेदन किया जा सकता है। इन पदों पर इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आईटीबीपी भर्ती की ऑफिशियल वेबसाइट recruitment.itbpolice.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। भर्ती के जरिए कुल 108 पदों को भरा जाएगा। वैकेंसी के संबंध में अधिक जानकारी नीचे दी गई है

ITBP Constable Vacancy 2022 वैकेंसी डिटेल

कुल पद- 108 पद

कॉन्स्टेबल (कारपेंटर)- 56 पद

कॉन्स्टेबल (मेसन)- 31 पद

कॉन्स्टेबल (प्लंबर)- 21 पद

शैक्षिक योग्यता

कॉन्स्टेबल पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त संस्थान से 10वीं पास का सर्टिफिकेट होना अनिवार्य है। इसके साथ उम्मीदवार के पास मान्यता प्राप्त संस्थान से आईटीआई का सर्टिफिकेट होना भी आवश्यक है।

सैलरी

चयनित उम्मीदवारों को 21,700 रुपये से लेकर 69,100 रुपये तक सैलरी मिलेगी।

उम्र सीमा

इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार की उम्र 18 से 30 वर्ष होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमों के अनुसार उम्र सीमा में छूट दी जाएगी।

सिलेक्शन प्रोसेस

उम्मीदवारों को कॉन्स्टेबल पदों पर चयनित होने के लिए चार फेज से होकर गुजरना होगा। फेज 1 में उम्मीदवारों को फिजिकल टेस्ट देना होगा वहीं फेज 2 में लिखित परीक्षा के लिए शामिल होना होगा, फेज 3 में ट्रेड टेस्ट और फेज 4 में डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन से होकर गुजरना होगा।

एप्लीकेशन फीस

जो भी जनरल कैटेगरी के उम्मीदवार हैं उन्हें एप्लीकेशन फीस के रूप में 100 रुपये देने होंगे वहीं एससी, एसटी और महिला उम्मीदवारों को कोई फीस नहीं देनी होगी।

ITBP Recruitment 2022 आवेदन के लिए इन स्टेप्स का इस्तेमाल करें

स्टेप 1- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट itbpolice.nic.in पर जाएं।

स्टेप 2- उसके बाद दूसरे चरण में होमपेज पर 'न्यू यूजर रजिस्ट्रेशन' के पोर्टल पर पर जाएं और रजिस्ट्रेशन करें।

स्टेप 3- रजिस्ट्रेशन करने के बाद क्रेडेंशियल्स का उपयोग करके लॉगिन करें और अपनी पसंद के पद के लिए आवेदन करें।

स्टेप 4- उसके बाद अपना एप्लीकेशन फॉर्म भरें और एप्लीकेशन फीस का भुगतान करें।

स्टेप 5- फीस भरने के बाद एप्लीकेशन को सेव कर लें और भविष्य के इस्तेमाल के लिए एक प्रिंट आउट भी रख लें।
 

सरकारी योजनाएं

सक्सेस स्टोरी