nigamratejob-logo

Sarkari Naukri: रोडवेज में कंडक्टर के पदों पर निकली बंपर भर्ती, इस तारीख तक करें आवेदन, यहां जानिए पूरी डिटेल

 | 
Sarkari Naukri

Sarkari Naukri: यूपी रोडवेज में बेरोजगार युवाओं के लिए बंपर भर्ती निकली है। उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (UPSRTC) ने विभिन्न जिलों में कंडक्टर के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। यह भर्ती यूपी सरकार के सेवायोजन पोर्टल, sewayojan.up.nic.in के माध्यम से निकाली गई है। इन पदों के लिए इच्छुक व योग्य उम्मीदवार 28 जनवरी तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती के माध्यम से कुल 625 रिक्त पदों को भरा जाएगा। 

बता दें कि यह भर्ती कॉन्ट्रैक्ट के आधार पर थर्ड पार्टी (एसएस इंटरप्राइजेज) तरीके से की जायेगी। जारी नोटिफिकेशन के अनुसार इस भर्ती के माध्यम से प्रयागराज, प्रतापगढ़, कौशाम्बी, जौनपुर और मिर्जापुर में कुल 265 और सहारनपुर के लिए 360 कंडक्टर सहित कुल 625 पदों पर भर्ती की जायेगी। 

जरूरी तारीखें
आवेदन की आखिरी तारीख : 28 जनवरी 2023 है। 

आयु सीमा 
पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से इंटरमीडिएट (10+2) की परीक्षा में पास होना जरूरी है। इसके साथ ही उम्मीदवारों के पास कंप्यूटर कॉम्पीटेंसी सर्टिफिकेट (सीसीसी) प्राप्त किया होना चाहिए। वहीं उम्मीदवारों की उम्र 18/21 वर्ष (जिले के अनुसार अलग-अलग) से कम और 40/45 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।

ऐसे करें आवेदन
आवेदन प्रक्रिया के मुताबिक उम्मीदवारों को पहले आवेदन करना होगा और फिर आवेदन  विवरणों से लॉग-इन करके उम्मीदवार अपना अप्लीकेशन सबमिट कर सकेंगे। आवेदन के दौरान उम्मीदवारों को किसी भी प्रकार के शुल्क का भुगतान नहीं देना होगा। 

सरकारी योजनाएं

सक्सेस स्टोरी